वीजा कार्ड इस्तेमाल करने वाले के लिए बड़ी खबर, ये ई-कॉमर्स कंपनी नहीं लगी एक्स्ट्रा चार्ज

00d8a8339f315cac02c60734a852f120 original


Amazon Visa Credit Card Agreement: वीजा (Visa) और अमेजन (Amazon)  ने एक करार किया है. इसके मुताबिक वीजा के क्रेडिट कार्ड (Visa Credit Card) का इस्तेमाल अमेजन पर करने पर ग्राहकों को किसी तरह की एक्स्ट्रा शुल्क (Extra Cost for Using Visa Card on Amazon) नहीं देना पड़ेगा. इस करार का फायदा दुनियाभर के वीजा ग्राहकों को मिलेगा. पिछले कुछ समय से वीजा और अमेजन में कुछ विवाद चल रहा था. इस कारण अमेजन ऑस्ट्रेलिया (Austrailia) और सिंगापुर (Singapur) के वीजा ग्राहकों को पर 0.5 प्रतिशत का एक्स्ट्रा शुल्क लगा रहा था. अब ब्रिटेन (Britain) की अमेजन भी वीजा ग्राहकों के पेमेंट (Online Payment Through Visa Credit Card)  को स्वीकार करेगी. ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर के वीजा ग्राहकों को एक्स्ट्रा शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ेगा.

अमेजन दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी है जिसके करोड़ों ग्राहक पूरी दुनिया में मौजूद है. इसके साथ ही वीजा भी दुनिया की बड़ी कार्ड कंपनी है. इस दोनों कंपनियों के विवाद के कारण ग्राहकों को बड़ी परेशानी की सामना करना पड़ रहा था. इस करार के बाद दोनों के ग्राहकों को अतिरिक्त शुल्क देने से मुक्ति मिलेगी.

अमेजन के शेयर में देखी गई रिकॉर्ड बढ़त
पिछले कुछ दिनों में ऑनलाइन रिटेल (Online Retail Company) और क्लाउड कंप्यूटिंग कंपनी अमेजन के शेयर में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखने को मिली है. फरवरी महीने की शुरुआत में अमेजन के शेयर में इतिहास की सबसे बड़ी उछाल (Amazon Shares) दर्ज की गई. अभी भी कंपनी के शेयर्स में बढ़ोतरी जारी है. शुक्रवार को कंपनी के शेयर्स में 13.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई. वहीं फेसबुक (Facebook) के मालिकाना हक वाली कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म (Meta Platforms) के शेअर्स बाजार में गिर गई. यह शेयर बाजार का सबसे बड़ा घाटा हुआ था. 

ये भी पढ़ें-

Cyber Fraud: ऑनलाइन लोन लेते समय लोग हो रहे ठगी का शिकार, अप्लाई करते वक्त रखें इन बातों का ख्याल

Credit Score Benefits: क्रेडिट स्कोर ज्यादा होने से मिलती है मदद! लोन प्राप्त करना हो जाता है आसान



Source link