क्रिप्टोकरेंसी को लेकर आई बड़ी जानकारी, पेट्रोल-डीजल के दामों पर भी हुई चर्चा, सरकार ने कहा…

9c2091c446ba42fa3c957bc8c85706ea original


Cryptocurrency News: वित्त राज्य मंत्री डॉ भागवत कराड (Minister of State for Finance) ने शनिवार को कहा कि देश में चल रही निजी क्रिप्टोकरेंसी वैध नहीं है और भविष्य में इसकी वैधानिक स्थिति के बारे में फिलहाल कुछ भी नहीं कहा जा सकता. कराड ने इंदौर में संवाददाताओं से कहा,‘‘भारत में (निजी) क्रिप्टोकरेंसी को रिजर्व बैंक या सरकार की ओर से कोई मान्यता नहीं दी गई है. क्रिप्टोकरेंसी देश में फिलहाल वैध नहीं है.”

बजट में की गई टैक्स की घोषणा
वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि वह अभी नहीं बता सकते कि भविष्य में निजी क्रिप्टोकरेंसी को वैध किया जाएगा या नहीं? उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में सरकार के शीर्ष स्तर पर चर्चा होने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा. कराड ने कहा,‘‘ऐसी खबरें हैं कि कुछ लोगों ने (निजी) क्रिप्टोकरेंसी में निवेश किया है. लिहाजा क्रिप्टोकरेंसी के लेन-देन से अर्जित लाभ पर 30 प्रतिशत कर लगाने का प्रस्ताव हाल ही में पेश आम बजट में किया गया है.’’

क्या पेट्रोल-डीजल के दामों में होगा इजाफा?
वित्त राज्य मंत्री ने इस सवाल का सीधा जवाब नहीं दिया कि क्या वह जनता को आश्वस्त कर सकते हैं कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के बाद पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा नहीं होगा? उन्होंने कहा,‘‘नरेंद्र मोदी सरकार ने पिछले साल दीपावली पर पेट्रोल और डीजल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क की दरों में क्रमश: पांच और 10 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी. तब प्रधानमंत्री ने देश के तमाम मुख्यमंत्रियों से आह्वान किया था कि वे भी पेट्रोलियम पदार्थों पर राज्यों के कर घटाएं.’’

विपक्षी दलों पर साधा निशाना
कराड ने भाजपा के विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया,‘‘जिन राज्यों में भाजपा की सरकार है, वहां तो पेट्रोल-डीजल पर टैक्स घटा दिए गए, लेकिन गैर भाजपा शासित सूबों में पेट्रोलियम पदार्थों पर करों में कटौती नहीं की गई.’’ उन्होंने दावा किया कि भाजपा शासित मध्यप्रदेश की तुलना में महाराष्ट्र में पेट्रोल-डीजल के दाम “बहुत ज्यादा” हैं. गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के पड़ोसी महाराष्ट्र में शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस की गठबंधन सरकार है.

बजट से मिलेगी अर्थव्यवस्था को मजबूती
कराड ने कहा कि केंद्र सरकार ने आम बजट में प्रावधान करते हुए चीन से छाते सरीखी वस्तुओं के आयात पर कर बढ़ा दिया है ताकि ‘‘वोकल फॉर लोकल’’ की परिकल्पना के तहत भारत के छोटे उद्यमों को प्रोत्साहित किया जा सके. वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि ‘‘आजादी के अमृत काल’’ में पेश बजट से देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी.

यह भी पढ़ें: 
Pension Scheme: आपकी भी उम्र है 60 साल तो आपके खाते में हर महीने आएंगे 1800 रुपये, सरकार ने किया ऐलान, जानें किसे मिलेगा फायदा?

IRCTC: खुशखबरी! 14 फरवरी से रेलवे शुरू करने जा रहा ये बड़ी सुविधा, यात्रियों को मिलेगा फायदा



Source link