Bharat Bond ETF: निवेश का सुनहरा मौका, खुली भारत बॉन्ड ईटीएफ की चौथी किस्त, ऐसे करें निवेश

pic


नई दिल्ली:भारत बॉन्ड ईटीएफ (Bharat Bond ETF) की चौथी किस्त 2 दिसंबर को जारी कर दी गई है। आपके पास 2 दिसंबर से 8 दिसंबर तक इसमें निवेश का मौका है। भारत बॉन्ड ईटीएफ एडलवाइस म्यूचुअल फंड (Edelweiss Mutual Fund) द्वारा मैनेज किया जाता है। ये बॉन्ड केवल ऐसी सरकारी कंपनियों के बॉन्ड में निवेश करता है, जिसे AAA की रेटिंग हासिल है। ये स्कीम समयसीमा के साथ बंधी होती है, यानी स्कीम एक तय समय के बाद मैच्योर हो जाएगी और आपका पैसा मिल जाएगा। बॉन्ड के इस किस्त की मैच्योरिटी अप्रैल 2033 में होगी।

navbharat timesMutual Fund Tips : निवेश हो तो ऐसा! 10 हजार की SIP से बना 13 करोड़ का फंड, पैसा लगाने वाले हुए मालामाल

8 दिसंबर तक निवेश का मौका

भारत बॉन्ड ईटीएफ में निवेश करने के लिए आपके पास 7 दिन का वक्त है। 8 दिसंबर को इसका सब्सक्रिप्शन बंद कर दिया जाएगा। पिछले तीन किस्तों में भारत बॉन्ड के निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिला है। यही वजह है कि निवेशक इसके खुलने का इंतजार करते हैं। साल 2019 में सबसे पहले ईटीएफ बॉन्ड को लॉन्च किया गया था। दूसरी किस्त जुलाई 2020 में जारी की गई थी, जिसमें तीन गुना से अधिक का सब्सक्रिप्शन मिला था। तीसरा बॉन्ड, पिछले साल दिसंबर में सरकार ने पेश किया था। चौथी किस्त से सरकार ने 4 हजार करोड़ के ग्रीन शू विकल्प के साथ 1 हजार करोड़ रुपए जुटाने के लक्ष्य के साथ पेश किया है। इस किस्त में निवेश आपके लिए अच्छा विकल्प हैं, इसका यील्ड 7.5 फीसदी है। भारत बॉन्ड आपका पैसा एक फिक्स्ड इनकम सिक्योरिटीज में इंवेस्ट करता है।

कैसे कर सकते हैं निवेश

अगर आप भी इस बॉन्ड में निवेश करने का मन बना रहे हैं तो कुछ बातो का ध्यान रखें। जैसे इसमें निवेश करने से पहले अपना डीमैट खाता जरूर खोल लें। आप इस बॉन्ड में कम से कम 1001 रुपए निवेश कर सकते हैं। वहीं इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स को 200001 रुपए का निवेश कम से कम करना होगा। अगर आप इस सीरीज में निवेश करते हैं तो आपका निवेश अप्रैल 2033 में मैच्योर हो जाएगा। अगर आप इस बॉन्ड में निवेस करना चाहते हैं तो बता दें कि सुरक्षा के लिहाज से ये अच्छा ऑप्शन हैं। पिछले तीन किस्तों में अच्छा रिटर्न मिला है। वहीं यह स्कीम सिर्फ AAA रेटिंग वाली सरकारी कंपनियों में निवेश करती हैं, इसलिए आपकी चिंताएं थोड़ी कम हो जाती है। अगर आप एफडी के मुकाबले ज्यादा ब्याज दर के साथ थोड़ा जोखिम लेना चाहते हैं तो आपके लिए भारत बॉन्ड अच्छा विकल्प बन सकता है।



Source link