लौकी के छिलकों को फेंकने से पहले जरूर सोचें, सेहत को होंगे ढेरों फायदे

d783a666c6edf9ef521782c06b6b276a1662987583193429 original


Bottle Gourd Peel Benefits: अक्सर लोग लौकी की रेसिपी बनाने के दौरान इसका छिलका निकालकर फेंक देते हैं.  अगर आप भी ऐसा करते हैं तो इससे बहुत से विटामिंस और मिनरल्स आपके खाने से कम हो रहे हैं. जी हां, लौकी के छिलके में कई तरह के विटामिंस और मिनरल्स होते हैं. यह कई तरह से आपके स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.

एक्सपर्ट्स की मानें तो लौकी का छिलका विटामिन बी1, विटामिन बी2, विटामिन बी3, विटामिन बी5 और विटामिन बी6, आयरन, कैल्शियम, जिंक, आयरन,  पोटेशियम, मैग्रीशियम और मैग्नीज इत्यादि से भरपूर होता है. आइए विस्तार से जानते हैं लौकी के छिलके से सेहत को होने वाले फायदों के बारे में.

लौकी के छिलके से सेहत को होने वाले फायदे

लौकी का छिलका खाने से गैस, अपच, बवासीर की परेशानियों को कम किया जा सकता है. इसके अलावा यह कई अन्य स्वास्थ्य संबंधी परेशानी से राहत दिलाने में मददगार है. आइए जानते हैं इस बारे में.

गैस से राहत

लौकी का छिलका गैस की परेशानियों को कम करने में प्रभावी होता है. इसमें भरपूर रूप से फाइबर मौजूद होता है, जो गैस, कब्ज को दूर करने में असरदार है. अगर आप गैस की परेशानी से जूझ रहे हैं तो लौकी के छिलके को अपने आहार में शामिल करें. 

बवासीर की करे इलाज

लौकी का छिलका बवासीर की परेशानियों का इलाज करने में प्रभावी माना जाता है. इसके लिए लौकी के छिलकों को काटकर सुखा लें. अब सूखे हुए छिलकों को पाउडर बना लें. अब इसे रोजाना ठंडे पानी से दिन में दो बार खाएं. इससे बवासीर की समस्याएं कम होंगी. 

तलवे की जलन करे कम

गर्मियों में पैरों के तलवों में काफी जलन होती है. इस जलन को कम करने के लिए आप लौकी के छिलकों का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए लौकी के छिलकों का जूस तैयार कर लें. अब इसे प्रभावित स्थान पर लगाएं. इससे जलन कम होगी. 

बालों को रखे सुरक्षित

बालों की परेशामनियों को कम करने के लिए भी आप लौकी के छिलकों का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें मौजूद पोषक तत्व जैसे- फोलेट, विटामिन बी, विटामिन सी, कैल्शियम, आयरन और जिंक बालों को पोषण प्रदान करते हैं. इसके लिए लौकी के छिलकों से तैयार हेयर मास्क लगाएं. 

ये भी पढ़ें-

 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link