‘द कश्मीर फाइल्स’ से पहले विवेक अग्निहोत्री ने बनाई हैं ये 7 फिल्में, दो में तो थे कई बोल्ड सीन

the kashmir files vivek agnihotri movies 1647403540


कश्मीर पंडितों की दास्तान चीख-चीखकर बताती फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) के चर्चे हर तरफ हैं। इसे देखने वाले लोग सिर्फ इतना ही कह रहे हैं कि यह फिल्म नहीं बल्कि एक ऐसा दर्दनाक इमोशन है, जिसे कश्मीरी पंडितों ने पिछले 32 साल से अपने सीने में दबाए रखा था। द कश्मीर फाइल्स को बनाने वाले डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) लगातार सुर्खियों में हैं और फिल्म को मिल रहे रिस्पॉन्स से उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है। द कश्मीर फाइल्स के बाद से बहुत से लोग यह जानने की कोशिश कर रहे हैं  कि विवेक अग्निहोत्री कौन हैं और कैसे उन्हें यह फिल्म बनाने का आइडिया आया? लोग उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने की कोशिश में जुटे हुए हैं। आज हम आपको लाइव हिंदुस्तान की इस रिपोर्ट में विवेक की पिछली 7  फिल्मों के बारे में बताएंगे..।

द ताशकंद फाइल्स (The Tashkent Files)

इस फिल्म की कहानी पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्‍त्री जी की रहस्यमयी मौत के इर्द गिर्द घूमती है। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, नशीरुद्दीन शाह, पंकज त्रिपाठी, विनय पाठक, मंदिरा बेदी और श्‍वेता बसु ने अहम रोल निभाया था।

जुनूनियत (Jonooniyat)

साल 2016 में आई इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म में पुलकित सम्राट और यामी गौतम लीड रोल में थे। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म बुरी तरह से पिट गई थी। इस फिल्म में गुलशन देवैया और ऋषिता भट्ट भी अहम रोल में थे। 

यह भी पढ़ें- द कश्मीर फाइल्स का नाम लिए बिना स्वरा भास्कर ने किया विवादित ट्वीट, लोगों ने बताया ‘अटेंशन सीकर…’

हेट स्टोरी (Hate Story)

इस फिल्म में पाओली दाम ने कई बोल्ड सीन दिए थे। फिल्म की कहानी विक्रम भट्ट ने लिखी। हेट स्टोरी के बोल्ड सीन पर खूब विवाद भी हो चुका है। 

जिद (Zid)

इस इरॉटिक थ्रिलर फिल्म में करणवीर शर्मा, मनारा चोपड़ा और श्रद्धा दास ने लीड रोल अदा किया था। विवेक अग्निहोत्री की इस फिल्म में भी कई बोल्ड सीन थे। इस फिल्म ने साल 2014 में सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। 

बुद्धा इन ए ट्रैफिक जाम (Buddha in a Traffic Jam)

विवेक अग्निहोत्री की यह फिल्म 2016 में रिलीज हुई थी। फिल्म में अरुणोदय सिंह ने लीड रोल निभाया था। यह एक सोशल पॉलिटिकल ड्रामा थी जिसमें अरुणोदय ने एक बिजनेस स्टूडेंट की भूमिका निभाई थी। 

यह भी पढ़ें- ‘द कश्मीर फाइल्स’ डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की जामा मस्जिद वाली फोटो वायरल, लोग बोले- डिलीट कर दे भाई

दन दना दन गोल (Dhan Dhana Dhan Goal)

इस स्पोर्ट्स ड्रामा में जॉन अब्राहम, बिपाशा बसु और अरशद वारसी थे। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 13 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था। 

चॉकलेट (Chocolate)

बतौर निर्देशक यह विवेक अग्निहोत्री की पहली फिल्म थी। फिल्म में तनुश्री दत्ता और इमरान हाशमी लीड रोल में थी। फिल्म के गानों ने म्यूजिक चार्ट्स में धूम मचाई थी। 



Source link