‘जय भीम’ की वजह से अभिनेता सूर्या की बढ़ी परेशानियां, ‘केजीएफ चैप्टर 2’ ने रचा ये बड़ा इतिहास

jai bhim suriya jyothika tj gnanavel vanniyar community kgf chapter 2 1651765420


बीते साल रिलीज हुई फिल्म जय भीम (Jai Bhim) को दर्शकों ने काफी पसंद किया था और क्रिटिक्स ने भी अच्छी रेटिंग दी थी, लेकिन फिल्म रिलीज के बाद अब विवादों में आ गई है। सूर्या स्टारर फिल्म को सोशल मीडिया पर भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था, लेकिन अब जय भीम फिल्म के निर्माता, अभिनेता सूर्या (Suriya) और उनकी पत्नी ज्योतिका के खिलाफ वन्नियार समुदाय को भद्दे तरीके से चत्रिण करने के आरोप में पुलिस को प्राथमिकी दर्ज कर जांच करने के आदेश दिए गए हैं। वहीं दूसरी ओर रॉकिंग स्टार यश (Yash) की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2) ने इतिहास रच दिया है।

सूर्या और ज्योतिका के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश

तमिलनाडु में सैदापेट के एक मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने जय भीम फिल्म के निर्माता, अभिनेता सूर्या और उनकी पत्नी ज्योतिका के खिलाफ वन्नियार समुदाय को भद्दे तरीके से चत्रिण करने के आरोप में पुलिस को प्राथमिकी दर्ज कर जांच करने के आदेश दिए। रूथरा वन्नियार सेना के संस्थापक और अधिवक्ता के संतोष कुमार द्वारा दायर एक याचिका पर अदालत ने इस मामले को शिकायत और हलफनामे के आधार पर संज्ञेय अपराध का खुलासा बताते हुए वेलाचेरी पुलिस को पांच दिनों के अंदर प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए।

अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई 20 मई को तय की है और पुलिस निरीक्षक को उस दिन अदालत के समक्ष एफआईआर की कॉपी जमा करने का भी निर्देश दिया। फिल्म के मुख्य अभिनेता सूर्या ने 2डी एंटरटेनमेंट के बैनर तले अपनी पत्नी ज्योतिका के साथ इस फिल्म का निर्माण किया था। ज्ञानवेल द्वारा निर्देशित फिल्म ‘जय भीम’ पिछले साल आछ नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। याचिकाकर्ता संतोष ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि फिल्म के निर्माताओं ने वन्नियार समुदाय के विश्वासों और भावनाओं को भद्दे तरीके से पेश करके उन्हें आहत किया है। 

संबंधित खबरें

संतोष ने आगे आरोप लगाया कि फिल्म के दृश्यों में वन्नियार समुदाय, दिवंगत नेता गुरु, को आदिवासी समुदाय के लिए एक गलत कर्ता के रूप में दर्शाया गया है और यह अनुमान लगाया गया है कि वन्नियार समुदाय अवैध काम करने के लिए प्रवृत्त है। उन्होंने आरोप लगाया कि फिल्म के दृश्यों में वन्नियार समुदाय के दिवंगत नेता गुरु को आदिवासी समुदाय के लिए गलत तरीके से पेश किया है। उन्होंने विभिन्न धाराओं के तहत शिकायत दर्ज करने की मांग की।

पढ़ें:रिलीज से पहले लीक हुई ‘डॉक्टर स्ट्रेंज: मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस’, पढ़ें ट्विटर रिव्यू

हिंदी में सबसे अधिक कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बनी ‘केजीएफ चैप्टर 2’

कन्नड़ अभिनेता यश की फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर-2’ देश में हिंदी में सबसे अधिक कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन गई है। फिल्म ने अपने रिलीज के पहले दिन से ही सिनेमाघरों पर कब्जा जमा लिया है।  फिल्म केजीएफ चैप्टर-2 कमाई के मामले में आमिर खान की फिल्म दंगल को पीछे छोड़ दिया है और अभी तक देश में हिंदी में 390.90 करोड़ रुपए कमाई कर ली है। हिंदी में कमाई करने के मामले में केजीएफ चैप्टर-2 से आगे केवल ‘बाहुबली 2’ ही है, जिसने हिंदी में 510 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

प्रशांत नील के निर्देशन में बनी केजीएफ चैप्टर-2 ने वैश्विक स्तर पर कमाई के मामले में 1,100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, और यह सबसे अधिक कमाई करने वाली चौथी फिल्म का दर्जा हासिल कर चुकी है। फिल्म में कन्नड़ अभिनेता यश, बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त, अभिनेत्री रवीना टंडन, अभिनेत्री श्रीनीधि शेट्ठी और अन्य कलाकारों ने काम किया है। फिल्म के तीसरे पार्ट के लिए भी दर्शक काफी एक्साइटिड हैं।

पढ़ें: शाहरुख खान से अक्षय कुमार-दीपिका पादुकोण तक, एक विज्ञापन के लिए कितने फीस लेते हैं बॉलीवुड सेलेब्स?

 



Source link