ऋषभ पंत को BCCI ने दी बड़ी सजा, IPL के एक मैच पर लगा बैन, दिल्ली कैपिटल्स पर भी लाखों का जुर्माना

11 05 2024 rishabh pant suspended 2024511 16582


Rishabh Pant Suspended: ऋषभ पंत को बीसीसीआई ने सजा दी है। पंत को एक मैच के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ स्लो ओवर रेट के चलते ये कार्रवाई की गई है।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Sat, 11 May 2024 04:56:46 PM (IST)

Updated Date: Sat, 11 May 2024 04:58:04 PM (IST)

ऋषभ पंत एक मैच के लिए सस्पेंड।

खेल डेस्क, नई दिल्ली। Rishabh Pant Suspended: आईपीएल 2024 के बीच दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान ऋषभ पंत को बीसीसीआई ने सजा दी है। पंत को एक मैच के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ स्लो ओवर रेट के चलते ये कार्रवाई की गई है। इसके अलावा DC के सभी खिलाड़ियों पर 12 लाख रुपये या उनकी मैच फीस का 50% जो भी कम हो जुर्माना लगाया गया है।

आरसीबी के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे पंत

दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच 56वां मैच 7 मई अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था। ऋषभ पंत की जगह टीम की कप्तानी कौन संभालेगा। फिलहाल दिल्ली ने इसकी जानकारी नहीं दी है। टीम को अगला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 12 मई को खेलना है। पंत इस मुकाबले का हिस्सा नहीं होंगे।

टीम के बाकी खिलाड़ियों पर भी लगा जुर्माना

दिल्ली कैपिटल्स की ये तीसरी गलती है। जो IPL के कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन है। ऋषभ पंत को एक मैच का निलंबन और 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में दिल्ली अंतिम ओवर की शुरुआत में 10 मिनट पीछे थे।

  • ABOUT THE AUTHOR
    Author

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह



Source link