गंजेपन का भी है अलग स्वैग, सेहत को पहुंचाते हैं कई फायदे

060675a6c3737cfa46d66ec870189c031664288509129429 original


Benefits of Bald Head: झड़ते बालों से अक्सर हम परेशान हो जाते हैं और इस परेशानी को कम करने के लिए तरह-तरह के उपायों की तलाश करने लग जाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं. क्योंकि हम में से कई लोग गंजापन को अभिषाप मानते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि गंजा होना भी अपने आप में आपको कई लाभ दे सकता है. जी हां, गंजा होने वाले लोगों को कई तरह के फायदे हो सकते हैं. यह आपके कैंसरे के जोखिमों से छुटकारा दिला सकता है. साथ ही तनाव को भी कम कर सकता है. इसके अलावा गंजापन कई तरह से आपके लिए फायदेमंद माना जा सकता है. आइए जानते हैं गंजे होने के क्या लाभ हो सकते हैं?

कैंसर जोखिम

कई ऐसे रिसर्च सामने आए हैं जिससे यह पता चलता है कि गंजापन कैंसर से बचाव करने में आपकी मदद कर सकता है. एक रिसर्च में सामने आया है कि गंजापन में प्रोस्टेट कैंसर का जोखिम 29% कम हो जाता है. इसके अलावा गंजापन कई अन्य कैंसर के जोखिमों को कम करने में आपकी मदद कर सकता है. 

स्ट्रेस होता है कम

झड़ते बाल और गंजापन मानसिक तनाव का प्रमुख कारण होता है. लेकिन अगर आप पहले से गंजे हैं तो आपको इस तनाव से मुक्ति मिल सकती है. गंजेपन की जिंदगी जीने वाले तनाव मुक्स होते हैं. क्योंकि उन्होंने खुद को उसी रूप और बाल में स्वीकार कर लिया है. 

मेटाबॉल्जिम करे बूस्ट

गंजेपन का शिकार लोगों के शरीर में सिर पर बालों वाले लोगों की तुलना टेस्टोस्टेरोन का उच्च स्तर अधिक होता है. पुरुष शरीर में टेस्टोस्टेरोन का एक उच्च स्तर उनके स्वास्थ्य पर सकारात्मक मेटाबॉलिज्म पर प्रभाव डालता है. टेस्टोस्टेरोन मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा देता है. साथ ही पुरुषों की मांसपेशियों को बूस्ट करने में भी असरदार होता है. 

गर्मी लगती है कम

सिर पर बाल होने पर आपको काफी ज्यादा गर्मी लग सकती है. अगर आप गंजे हैं तो आपको इसका अनुभव कम हो सकता है. आप बिना किसी फिक्र के टोपी पहन सकते हैं. इससे आपको गर्मी का एहसास कम होगा. 

ये भी पढ़ें-

Parasite in human body: इस infection में इंसानी बॉडी को घर बना लेता है परजीवी, बना सकता है अंधा

Heart attack: पेट की यह गड़बड़ी देती है heart problem के सिग्नल, 4.87 लाख लोगों पर रिसर्च में सामने आए चौंकाने वाले नतीजे

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link