सड़को पर था Bajaj Pulsar का राज, Bullet की जगह 9 हजार में खरीदें ये 125cc बाइक – Times Bull

WhatsApp Image 2023 02 16 at 7.40.55 AM


Bajaj Pulsar 125: देश में जब एंट्री लेवल स्पोर्ट्स बाइक की बात होती है तो उसमें TVS Apache और Bajaj Pulsar का नाम सबसे ऊपर आता है। इन दोनों के लुक्स और फीचर्स काफी शानदार हैं। युवाओं को यह आज भी काफी पसंद आते हैं। इन दोनों में से भी बजाज पल्सर का क्रेज अलग लेवल का है। आज भी यह बाइक टॉप फाइव सेलिंग में रहती है।

कंपनी ने हाल ही में कार्बन फाइबर एडिशन को लांच किया है। इस बाइक में सिंगल सीट और स्प्लिट सीट दोनों वर्जन में उपलब्ध कराया गया है। इस बाइक के 6 वेरिएंट्स और 8 कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत ₹82,712 से शुरू होकर 92,883 तक जाती है।

यह भी पढ़ें:-कौड़ियों के दाम बिक रही Hero Hf Deluxe, 5000 रुपये में तुरंत करें खरीदारी

Bajaj Pulsar का इंजन पॉवर

कंपनी अपने स्पाइक नहीं 124.4 सीसी का BS 6 इंजन देती है यह इंजन अभी के समय में 11 बीएचपी का पावर 10 न्यूटन मीटर का पीक टॉक जनरेट करती है। अच्छी पावर के साथ-साथ इसका ब्रेकिंग सिस्टम भी काफी बेहतरीन है। इस बाइक के आगे और पीछे दोनों ही व्हील्स में ड्रम और डिस्क में ऑप्शन मिल जाता है। वहीं यह कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आती है। स्पाइक का वजन 140 किलोग्राम है और इसमें 11.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। बात करें माइलेज की तो इस पावर के साथ भी यह 50 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे देती है।

यह भी पढ़ें:-Maruti की चमचमाती Wagonr शोरूम में 60 हजार रुपये में धड़ाधड़ बिक रही, आप भी लूट लो ऑफर

बाइक का आकर्षक फाइनेंस प्लान

एक बाइक ऑन रोड कीमत तकरीबन ₹100000 है। लेकिन आपको इतनी कीमत चुकाने की कोई भी जरूरत नहीं पड़ने वाली है। क्योंकि आप इसे मात्र ₹8500 के डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं। बाकी बचे राशि को बैंक द्वारा भुगतान करवाया जा सकता है। दी गई लोन पर आप 3 से 5 सालों तक एमआई भर सकते हैं। ईएमआई की बात करें तो आपको हर महीने तकरीबन ₹4000 की होगी, जो आज के समय में कोई बड़ी रकम नहीं है।



Source link