इस ट्रिक से पेट्रोल पंप पर हो रहे धोखे से बचें, जानें कैसे फसाते है लोग – Times Bull

WhatsApp Image 2022 10 28 at 8.38.06 AM


Petrol Pump Fraud: विश्व की अस्थिरता की वजह से पेट्रोल और डीजल के दाम कम नहीं हो रहे हैं। बहुत से लोग इस बढ़ते हुए कीमत से काफी परेशान है। उनकी सुबह की शुरुआत पेट्रोल और डीजल की कीमतों को चेक करते हुए ही होता है।

वहीं दूसरी और पेट्रोल पंप पंप वाले इतनी ऊंची कीमत के बाद भी लोगों के साथ धोखाधड़ी करते हैं। एक छोटी सी भूल और ग्राहकों का जेब कट जाता है। पेट्रोल पंप पर पेट्रोल में हो रही मिलावट तो एक समस्या है। इस मिलावटी तेल से आपके गाड़ी पर गलत प्रभाव पड़ता है।

इसके कारण कई बार इंजन बंद भी हो जाता है। आज हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक्स बताने वाले हैं जिससे आप पेट्रोल पंप पर की जाने वाली धोखाधड़ी से बच सकते हैं।

यह भी पढ़ें:-Maruti Suzuki की नई CNG कार है बेहद ही पॉवरफुल, देती हैं 32 Km का माइलेज, जानें कीमत

मीटर करें चेक, कहीं रुका तो नहीं

पेट्रोल भरते समय अगर आपका मीटर रुक रुक के चल रहा है तो आपको सावधान होने की जरूरत है। ऐसा होने का कारण कम पेट्रोल का भरना होता है अगर इस तरह का मशीन किसी भी पेट्रोल पंप पर है तो आपको इसकी शिकायत करनी चाहिए। साथ ही वहां से पेट्रोल भरवाना बंद कर देना चाहिए। ऐसी मशीनें आपके गाड़ी को नुकसान पहुंचा सकती है।

आधी टंकी पर भरवाएं तेल

कई लोगों को यह आदत होती है कि जब तक पेट्रोल पूरी तरीके से खत्म नहीं हो जाती है वह भारवतें नहीं है। लेकिन ऐसा करना आपके लिए नुकसानदेह हो सकता है। क्योंकि खाली टंकी में हवा भर जाती है जिससे पेट्रोल कम भर्ती है। यह भी एक कारण है कि आपको पेट्रोल कम मिलता है।

करवाएं फिल्टर टेस्ट

आज के समय में पेट्रोल में मिलावट करना बेहद आम हो गया है। लगभग हर पेट्रोल पंप पढ़ाते मिलावटी तेल ही देखने को मिलता है ऐसे में अगर आपको संदेह है कि तेल मिलावटी है तो आप पेपर टेस्ट करवा सकते हैं। भारत सरकार द्वारा 1986 में कंज्यूमर प्रोटक्शन एक्ट बनाया गया था जिसमें यह कहा गया है कि हर पेट्रोल पंप पर पेपर टेस्ट की सुविधा होना जरूरी है।

इस टेस्ट में पेपर पर पेट्रोल की कुछ बूंदे डाली जाती है अगर पेपर पर पेट्रोल दाग छोड़ रहा है इसका मतलब वह तेल मिलावटी है आप चाहे तो इस चीज की शिकायत कंजूमर कोर्ट में कर सकते है।



Source link