मुंबई रेलवे स्‍टेशन के प्‍लेटफार्म नंबर वन पर चलता नजर आया ऑटो रिक्‍शा, जानें क्‍या हुआ आगे?

mumbaistation 1666015650


वीडियो मुंबई रेलवे स्टेशन के अंदर का है

वीडियो मुंबई रेलवे स्टेशन के अंदर का है

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो मुंबई रेलवे स्टेशन के अंदर का है जहां एक प्लेटफॉर्म पर एक ऑटोरिक्शा चलाते नजर आ रहा है।ये घटना बीते सप्‍ताह के बुधवार की बताई जा रहा रही है। ये घटना दोपहर करीब 1 बजे कुर्ला स्टेशन पर हुई।

कुर्ला स्‍टेशन के पीआरओ ने बताई ये वजह

कुर्ला स्‍टेशन के पीआरओ ने बताई ये वजह

कुर्ला के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने कहा ने बताया “ऑटोरिक्शा गलती से स्‍टेशन के पीछे के प्रवेश द्वार से प्लेटफॉर्म नंबर 1 में घुस गया। हालांकि जब ऑटो घुसा तो स्टेशन खाली था और कोई ट्रेन मौजूद नहीं थी। ऑटोरिक्‍श के अंदर घुसते ही सतर्क होने के बाद, रेलवे सुरक्षा बल ने ऑटोरिक्शा को स्टेशन से सुरक्षित रूप से हटा दिया और बाद में इसे जब्त कर लिया।

गुस्‍साएं लोगों ने ऑटोरिक्शा को प्लेटफॉर्म से दूर धकेला

गुस्‍साएं लोगों ने ऑटोरिक्शा को प्लेटफॉर्म से दूर धकेला

प्लेटफॉर्म पर ऑटोरिक्शा का एक वीडियो कई सोशल मीडिया यूजर्स ने ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए शेयर किया था। क्लिप प्लेटफॉर्म पर किनारे की है। वीडियो में नजर आ रहा है कि लोग ड्राइवर से बात करने की कोशिश करते है और बाद में वो सब मिलकर ऑटोरिक्शा को प्लेटफॉर्म से दूर धकेल देते हैं। इसके जवाब में रेलवे पुलिस बल मुंबई मंडल ने हिंदी में ट्वीट कर जवाब दिया है।

ऑटोरिक्‍शा ड्राइवर को मिली ये सजा

ऑटोरिक्‍शा ड्राइवर को मिली ये सजा

ट्विटर पर जवाब देते हुए आरपीएफ ने ट्वीट करते हुए बताया ऑटो रिक्शा को जब्त कर ऑटो चालक को कुर्ला पोस्ट आरपीएफ लाने के बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। आरए और आरोपी को 12 अक्‍टूबर को सीएसएमटी की माननीय 35वीं अदालत द्वारा गिरफ्तार किया गया था और उसके सामने पेश किया गया। जहां ऑटोरिक्शा चालक पर रेलवे अधिनियम के तहत कथित तौर पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।



Source link