Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah पर फिल्म बनाएंगे असित मोदी, बताया क्या है TMKOC यूनिवर्स प्लान

tarak mehata ka ooltah chashmah 1679798029


ऐप पर पढ़ें

टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले 15 सालों से दर्शकों को मनोरंजन कर रहा है। पिछले साल मेकर्स ने इस टीवी सीरीज पर आधारित एक कार्टून शो भी लॉन्च कर दिया जो कि सक्सेसफुली रन कर रहा है। पिछले महीने उन्होंने बच्चों के लिए TMKOC रायम्स लॉन्च किए थे और अब Run Jetha Run नाम का एक गेम लॉन्च करके मेकर्स ने गेमिंग सेक्शन में भी अपनी जगह बना ली है। लेकिन TMKOC के मेकर्स यहीं नहीं रुकने वाले।

हर प्लेटफॉर्म पर मौजूद है जेठालाल

न्यूज 18 के साथ बातचीत में Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने बताया कि वह ‘TMKOC Universe’ शुरू करने के बारे में प्लान कर रहे हैं। असित मोदी ने बताया, “लोगों को TMKOC बहुत पसंद है। 15 साल हो गए हैं और लोग अभी भी इसे देख रहे हैं। सिर्फ टीवी ही नहीं, OTT, यूट्यूब और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर भी आप इस शो का लुत्फ उठा सकते हैं।”

यूं आया यूनिवर्स बनाने का आइडिया

असित मोदी ने कहा, “इसीलिए मेरे ख्याल में आया कि शो के किरदारों के साथ मुझे कुछ अलग करना चाहिए। आज की तारीख में जेठालाल, बबीता जी, दयाबेन, सोढ़ी और ऐसे तमाम किरदार घर-घर में मशहूर हो चुके हैं। वो हर किसी के लिए फैमिली मेंबर जैसे हो गए हैं। हमें पिछले 15 सालों से जनता का प्यार मिल रहा है और इसीलिए मैंने एक यूनिवर्स बनाने का सोचा।”

जल्द ही TMKOC पर आएगी फिल्म

क्या वह इस पर फिल्म बनाने का भी सोच रहे हैं? इस बारे में पूछे जाने पर असित मोदी ने कहा, “हां, एक फिल्म भी आएगी। एनिमेटेड फिल्म भी आएगी। हर चीज की जाएगी। हम TMKOC यूनिवर्स को एक मॉल जैसा बनाना चाहते हैं। जहां सब कुछ होगा।” बता दें कि गेमिंग के बारे में असित मोदी ने कहा कि वह चाहते थे कि लोग जब भी फ्री हों शो के किरदारों से जुड़ सकें, इसलिए उन्होंने गेम लाने का फैसला किया था।



Source link