Asia Cup 2022 : कौन जीतेगा एशिया कप, हो गई भविष्यवाणी, भारत बनाम पाकिस्तान मैच….

PTI3 16 2016 000138B


Shane Watson- India TV Hindi News
Image Source : PTI
Shane Watson

Highlights

  • एशिया कप में 27 अगस्त को होगा पहला मैच, श्रीलंका और अफगानिस्तान आमने सामने
  • दूसरे मैच में होगी भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत, दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर मैच
  • शेन वॉटसन ने एशिया कप 2022 को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, बताया कौन हो सकता है विनर

Asia Cup 2022 : एशिया कप 2022 का विजेता कौन होगा, इसको लेकर अभी से भविष्यवाणी होनी शुरू हो गई है। हालांकि अभी पहला मैच शुरू होने में भी कुछ दिन बाकी हैं। पहला मैच 27 अगस्त को खेला जाएगा। इस दिन श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीमें आमने सामने होंगी, लेकिन 28 अगस्त को सबसे बड़ा मुकाबला होगा और भारत पाकिस्तान के बीच टक्कर होगी। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर शेन वॉटसन ने भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच काफी अहम होगा, इस मैच को जो भी टीम जीतेगी, उसके लिए एशिया कप जीतना कुछ आसान जरूर हो जाएगा। 

शेन वाटसन भारत पाकिस्तान मैच पर क्या बोले

भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी और एसीसी टूर्नामेंट में ही भिड़ंत होती है। टी20 विश्व कप 2021 के बाद अब फिर से ये हाईवोल्टेज मैच होने जा रहा है, फिर से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम इस मैच का गवाह बनेगा। शेन वाटसन ने कहा है कि पहला मैच जो भारत और पाकिस्तान के बीच है, वो काफी खास होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता कि पाकिस्तान को अब एहसास हो गया है कि वे टीम इंडिया को हरा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जो भी टीम इस मैच को अपने नाम करेगी, वो टीम आगे बढ़ेगी और एशिया कप भी जीतेगी। उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें पूरा अहसास है कि भारतीय टीम एशिया कप जीत सकती है। उनके पास अच्छी बैटिंग लाइनअप है और इसलिए उन्हें रोक पाना किसी भी टीम के लिए काफी मुश्किल होगा।

टी20 विश्व कप 2021 के बाद ऐसा रहा है टीम इंडिया का प्रदर्शन
टीम इंडिया को टी20 विश्व कप 2021 में पाकिस्तान के हाथों हार मिली थी, तब भारतीय टीम दस विकेट से हार गई थी। इसके बाद टीम इंडिया को न्यूजीलैंड से भी हार मिली थी, लेकिन उसके बाद भारतीय टीम ने लगातार अपने मैच जीते हैं। टी20 विश्व कप 2021 से बाहर होने के बाद टीम इंडिया ने अब तक 24 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें से 19 में जीत मिली है। चाहे अपने घर पर हो या फिर विदेशी जमीन पर, हर जगह टीम इंडिया ने मैच जीते हैं। वहीं कप्तान रोहित शर्मा का बतौर कप्तान रिकॉर्ड शानदार है, ऐसे में पाकिस्तान के लिए अब टीम इंडिया को हरा पाना आसान नहीं होने वाला। बड़ी बात ये भी है कि पाकिस्तान के टॉप के गेंदबाज शाहीन अफरीदी भी एशिया कप से बाहर हो गए हैं, इसने पाकिस्तान की मुश्किलें और भी बढ़ा दी हैं। 

Latest Cricket News





Source link