Asia Cup 2022 : बाबर आजम को UAE पसंद, जानिए दुबई के आंकड़े

AP06 10 2022 000285B


Babar Azam- India TV Hindi News
Image Source : PTI
Babar Azam

Highlights

  • टीम इंडिया की जीत में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम बन सकते हैं रोड़ा
  • यूएई में खेलते हुए बाबर आजम के शानदार आंकड़े, अब तक खेले हैं 17 मैच
  • दुबई में खेले हैं सबसे ज्यादा मैच, स्ट्राइक रेट और औसत भी हैं शानदार

 

Asia Cup 2022 Babar Azam  : टीम इंडिया और पाकिस्तानी टीम एशिया कप 2022 के दूसरे मुकाबले में आमने सामने होने जा रहे हैं। एक तरफ टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा होंगे तो दूसरी ओर होंगे पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम। इस मैच का इंतजार पूरी दुनिया कर रही है। मैच की तैयारी जारी है, भारत और पाकिस्तान की टीमें एक दूसरे से मुकाबले के लिए प्रैक्टिस में जुटी हुई हैं। इस बीच सभी जानते हैं कि टीम इंडिया की जीत में सबसे बड़ा रोड़ा पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम हो सकते हैं। बाबर आजम इन दिनों गजब के फार्म में हैं। साथ ही ध्यान इसका भी रखना होगा कि पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम जब भी यूएई में खेलते हैं तो उनका बल्ला खूब चलता है। 

Babar Azam

Image Source : PTI

Babar Azam

बाबर आजम के लिए यूएई घरेलू मैदान की तरह

बाबर आजम यूएई में खूब क्रिकेट खेले हैं, पाकिस्तान के सभी खिलाड़ियों के लिए यूएई घरेलू मैदान जैसा ही है। पिछले कुछ साल में पाकिस्तान ने यहां कई मैच खेले हैं। बाबर आजम की ही बात करें तो वे अब तक यूएई में कुल मिलाकर 17 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। इसमें उन्होंने 695 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 53.46 का रहा है, यानी हर मैच मेें अर्धशतक उन्होंने यूएई में लगाए हैं। यूएई में बाबर आजम अभी तक 11 छक्के और 62 चौके लगा चुके हैं। वे यूएई में अभी तक आठ अर्धशतक लगा चुके हैं, इन आंकड़ों से समझा जा सकता है कि वे यूएई में कितने घातक हो जाते हैं। 

Babar Azam

Image Source : PTI

Babar Azam

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर बाबर आजम को खास लगाव
लेकिन अब आपको पता ही है कि भारत और पाकिस्तान का मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला जाएगा। इसलिए इसके आंकड़े भी जरा जान लीजिए। दुबई में बाबर आजम ने नौ मैच खेले हैं और इसमें उन्होंने 446 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके पांच अर्धशतक तो दुबई में ही आए हैं। यहां पर खेलते हुए उनका औसत 63.71 का है। आबुधाबी में बाबर आजम ने छह और शारजाह में दो मैच खेले हैं। यहां ध्यान देने वाली बात ये भी है कि जब टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच इसी स्टेडियम पर मैच खेला गया था, तब उन्होंने यहां 52 गेंदों पर 68 नाबाद रन बनाए थे। जब पाकिस्तानी टीम टीम इंडिया की ओर से दिए गए 152 रनों का पीछा कर रही थी। तब बाबर आजम ने छह चौके और दो छक्के लगाए थे। वहीं उनके जोड़ीदार मोहम्मद रिजवान ने भी नाबाद 79 रनों की पारी खेली थी। यही कारण रहा कि तब टीम इंडिया को दस विकेट से हार मिली थी। हालांकि पिछले कुछ समय ये बाबर ने इस स्टेडियम पर मैच नहीं खेला है, लेकिन फिर भी इस मैदान का उन्हें अच्छे से अंदाजा है, इसलिए टीम इंडिया को सबसे पहले उन्हें आउट करना होगा, ताकि जीत का रास्ता कुछ आसान बन सके। 

Latest Cricket News





Source link