वेडिंग ड्रेस की जगह फौज की वर्दी, चर्च की घंटियों की जगह धमाके … यु्द्धभूमि में जोड़े ने यूं रचाई शादी !

war wedding


Russia-Ukraine War Update : रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine Crisis) के बीच तमाम तस्वीरें ऐसी आ रही हैं, जो ज़िंदगी जीने का नज़रिया ही बदल देने वाली हैं. कहीं कोई संगीत के ज़रिये लोगों को हौसला दे रहा है तो कोई ज़िंदगी के आखिरी पल अपने प्यार के साथ बिताने की जद्दोज़हद में है. एक ऐसी ही तस्वीर आई है यूक्रेन की राजधानी कीव से, जहां फौजी वर्दी में ही एक कपल (Ukrainian Couple Tie Knot Amid War) ने शादी रचा (Wedding Amid War) ली, वो भी तब, जब उनके सिरों पर मौत का साया है.

यूक्रेनियन कपल (Ukrainian Couple Tie Knot Amid War) दरअसल वो देशभक्त नागरिक हैं, जिन्होंने अपने देश की रक्षा के लिए फौजी वर्दी पहन ली. कीव में फ्रंटलाइन पर तैनात इस कपल की शादी में कीव के मेयर विताली क्लित्सको (Vitali Klitschko) भी खुद मौजूद रहे. उन्होंने नए-नवेले शादीशुदा जोड़े पर प्यार बरसाया और उन्हें बधाई दी.

न कोई वेडिंग ड्रेस न तामझाम, सिर्फ दिल का रिश्ता
शादी करने वाले कपल का नाम लेसा और वालेरी है, जो यूक्रेन की टेरिटोरियल डिफेंस फोर्स का हिस्सा हैं. पोलिटिको के मुताबिक ये आम नागरिकों की बनाई हुई मिलिट्री है, जो सेना के साथ मिलकर काम कर रही है. 6 मार्च को इसी सेना के लेसा और वालेरी ने सैनिकों की मौजूदगी के बीच शादी (Wedding Amid War) कर ली. यूक्रेन के मेयर क्लित्को (Vitali Klitschko) ने अपने ट्विटर अकाउंट से इसका वीडियो पोस्ट किया है. ये कपल लंबे वक्त से सिविल मैरिज में रह रहा था और उन्होंने जंग के बीच ही शादी करने का फैसला किया. चेकप्वाइंट पर हुई इस शादी में सैनिक शामिल हुए और उन्होंने कपल को दुआएं दीं.

ये भी पढ़ें- Russia-Ukraine War के बीच कहां छिपी हैं Vladimir Putin की ओलम्पियन गर्लफ्रेंड ? 

कीव में सीज़फायर के दौरान हुई शादी
रूस की ओर से यूक्रेन की राजधानी कीव में 5 मार्च को ही सीज़फायर की घोषणा की गई है. इसी बीच इस जोड़े ने शादी की. अगर ये शादी सामान्य परिस्थिति में होती तो शायद चर्च की घंटियां बजतीं और दुल्हन सुंदर सफेद पोशाक में और दूल्हा क्रिस्प सूट में दिखाई देता, लेकिन इस वक्त नज़ारा कुछ अलग ही था. फौजी ड्रेस में ही वालेरी ने एक छोटा वेल पहन रखा था और कांच के बजाय कागज के ग्लास में उनका टोस्ट था.

Tags: Russia ukraine war, Ukraine, Viral news





Source link