नेचुरल डी टैन के लिए घर पर लगाएं ये फेस मास्क, चेहरे पर आयेगा निखार

7ad9a7fe6c325ab05f04d05af1e8ae66 original


सन एक्सपोजर का सीधा असर हमारी स्किन पर पड़ता है उसे टैनिंग कहते हैं. सन टैनिंग से स्किन का रंग काला या टैन हो जाता है. यह अक्सर सनलाइट या आर्टिफिशियल सॉर्स से अल्ट्रावायलेट रेडिएशन के संपर्क में आने की वजह से होती है. वैसे तो स्किन को डी-टैन करने के लिए कई बाजार में उपलब्ध प्रोडक्ट्स भी उपलब्ध हैं लेकिन उससे स्किन को कितना फायदा पहुंचेगा इसकी कोई गारंटी नहीं होती है. लेकिन क्या आपको पता है कि आप नेचुरल तरीकों से भी चेहरे की टैनिंग को हटा सकते हैं. चलिए जानते हैं कैसे.

खीरे, तरबूज और पाउडर मिल्क से बनाएं फेस मास्क– खीरे की एस्ट्रिंजेंट प्रॉपर्टीज इसे स्किन के लिए अच्छा बनाती हैं. यह ऑयलीनेस को कम करता है और छिद्रों को बंद करता है. यह टैनिंग के प्रभाव को कम करने में भी मदद करता है.

सामग्री

एक चम्मच खीरे का जूस या पल्स, एक चम्मच तरबूज, 2 छोटे चम्मच मिल्क पाउडर

क्या करें- खीरे के जूस, तरबूज और मिल्क पाउडर को एक ब्लेंडर में डालकर एक स्मूथ पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाकर 30 मिनट के ले छोड़ दें. इसके बाद इसे नॉर्मल पानी से अपना चेहरा धो लें.

बादाम, दही और हल्दी से बनाएं फेस मास्क- बादाम स्किन के लिए बहुत पौष्टिक होता है यह धीरे-धीरे स्किन की रंगत को हल्का करने में मदद करता है. वहीं दही स्किन को पोषण और मुलायम बनाने में मदद करती है और हल्दी एक एंटीसेप्टिक की तरह काम करती है.

सामग्री– एक चम्मच कूटा हुआ बादाम, एक चम्मच दही, चुटकी ङर हल्दी पाउडर

क्या करें– एक कटोरी में तीनों को लेकर अच्छे से मिला लें. इसके बाद इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें. 15 मिनट के बाद सर्कुलर मोशन में हल्के हाथों को घुमाते हुए स्क्रब करें और फिर पानी से मुंह धो लें.

ये भी पढ़ें-एक महीने में ग्लोइंग स्किन पाने के लिए, फॉलो करें ये नेचुरल उपाय

इन फूड्स को खाने के बाद भूलकर भी ना पीएं पानी, सेहत को हो सकता है नुकसान

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधितरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link