हाथ से बनी लकड़ी की ट्रेडमिल पर आया आनंद महिन्द्रा का दिल, बोले- मुझे भी एक चाहिए

pic


नई दिल्ली: देश में टैलेंटेड और क्रिएटिव लोगों की कमी नहीं है, बस जरूरत है उनकी क्रिएटिविटी लोगों के सामने आने की और सराहे जाने की। टैलेंट और क्रिएटिवनेस की प्रशंसा की बात हो और बिजनेसमैन आनंद महिन्द्रा (Anand Mahindra) का जिक्र न हो, ये तो हो ही नहीं सकता। महिन्द्रा एंड महिन्द्रा ग्रुप (Mahindra & Mahindra Group) के चेयरमैन आनंद महिन्द्रा क्रिएटिविटी की सराहना के मामले में सबसे आगे रहने वालों में से हैं।

इस बार आनंद महिन्द्रा ने हाथ से लकड़ी की ट्रेडमिल (Wooden Trademill) बनाने वाले एक शख्स की तारीफ की है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक शख्स इसे बनाता हुआ दिख रहा है। वीडियो को शेयर करते हुए आनंद महिन्द्रा ने लिखा है, ‘कमोडिटाइज्ड, ऊर्जा के भूखे उपकरणों की दुनिया में, शिल्प कौशल के लिए जुनून, इस उपकरण को हाथ से बनाने में समर्पित प्रयासों के कई घंटे इसे वर्क ऑफ आर्ट बनाते हैं। यह केवल एक ट्रेडमिल नहीं है। मुझे भी एक चाहिए…’

एक दिन पहले की थी काव्या मडप्पा की तारीफ
इससे एक दिन पहले आनंद महिन्द्रा ने Bluecat Paper की काव्या मडप्पा की तारीफ की थी। काव्या 100 फीसदी ‘ट्री फ्री’ इको फ्रेंडली पेपर बनाती हैं। उनका यह पेपर 30 देशों में एक्सपोर्ट होता है। काव्या का स्टार्टअप कॉटन इंडस्ट्रीज, लिनेन, फ्लैक्स, हेंप, कॉफी हस्क, मुलबेरी बार्क, बनाना फाइबर और गोबर से ट्री फ्री पेपर बनाता है। काव्या की सराहना करते हुए आनंद महिन्द्रा ने कहा था कि वह न केवल पेड़ बचा रही हैं बल्कि उनकी प्रॉसेस पानी का भी संरक्षण कर रही है। आइए हम सभी उनके ब्रांड और प्रॉडक्ट्स का चुनाव करें।

navbharat timesदिन में नौकरी, रात को 10Km की दौड़; 19 साल के युवक की डेडिकेशन के आनंद महिन्द्रा भी हुए कायल



Source link