पेटीएम के QR कोड से खुलेआम लेता था बख्शीश, इलाहबाद हाईकोर्ट ने किया सस्पेंड

Collage Maker 02 Dec 2022 07.24 PM


Viral News: ऐसा लग रहा है कि बदलते जमाने के साथ अब रिश्वत और बख्सीश लेने का तरीका भी बदल गया है. अब लोग सीधे बिना किसी डर के ये पैसे अपने अकाउंट में ले लेते हैं. ऐसा ही एक मामला इलाहबाद हाईकोर्ट में देखने को मिला है. एक ज़मादार पीएटीएम का QR कोड लेकर खुलेआम कोर्ट के परिसर में घूमता था और वकीलों से बख्शीश लेता था. अब इस जमादार (अर्दली) को स्पेंड कर दिया गया है. इस पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल ने मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए उन्हें निलंबित कर दिया और उनके खिलाफ गंभीर कार्रवाई की सिफारिश की है.

कोर्ट जमादार की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई जिसमें वह अपनी कमर पर पेटीएम कोड बांध कर चलते नज़र आया था. कहा गया कि उसने अदालत में वकीलों से टिप्स के लिए नए तरीके ईजाद कर लिए है. तस्वीर वाले ट्वीट में लिखा था, “#इलाहाबाद हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल ने कोर्ट जमादार को अदालत परिसर में पेटीएम वॉलेट का इस्तेमाल टिप्स लेने के लिए करने के चलते निलंबित किया.’

Tags: Allahabad high court, OMG News





Source link