‘आलिया की फिल्म गंगूबाई बैन हो…; मुंबई के कमाठीपुरा निवासी विरोध में उतरे, बोले- हमें नौकरी भी नहीं मिल रही

kangna5 1645356073


'कमाठीपुरा को जिस तरह दिखाया जा रहा है वो शर्मनाक है...'

‘कमाठीपुरा को जिस तरह दिखाया जा रहा है वो शर्मनाक है…’

कमाठीपुरा के स्थानीय निवासियों ने फिल्म ”गंगूबाई काठियावाड़ी” के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और क्षेत्र को खराब दिखाने को लेकर नारेबाजी की। गंगूबाई काठियावाड़ी के बैनर और पोस्टर लेकर स्थानीय लोगों ने नारेबाजी की और कहा, ‘आलिया की फिल्म गंगूबाई बैन की जाए…’। स्थानीय लोगों का आरोप है कि फिल्म में कमाठीपुरा को जिस तरह दिखाया गया है वह गलत और शर्मनाक है।

'हमारा कमाठीपुरा 250 साल पुराना है...'

‘हमारा कमाठीपुरा 250 साल पुराना है…’

फिल्म के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाले स्थानीय लोगों ने कथित तौर पर दावा किया कि ‘उनका कमाठीपुरा 250 साल पुराना है, वहां कई इंजीनियर, पायलट, डॉक्टर रहते थे, लेकिन फिल्मों के कारण उन्हें बदनाम किया जाता है। इंटरव्यू देने के बाद भी लोगों को नौकरी नहीं मिल रही है। यह सुनना बुरा है!.’ उनकी मांग है कि फिल्म को बैन किया जाए।

'माफिया क्वींस ऑफ मुंबई' पर आधारित है गंगूबाई काठियावाड़ी

‘माफिया क्वींस ऑफ मुंबई’ पर आधारित है गंगूबाई काठियावाड़ी

आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी सिद्ध लेखक हुसैन जैदी की किताब, ”माफिया क्वींस ऑफ मुंबई” के एक अध्याय पर आधारित है। फिल्म में आलिया भट्ट गंगूबाई की मुख्य भूमिका निभा रही हैं। 1960 के दशक के दौरान गंगूबाई कमाठीपुरा की सबसे मशहूर शख्सित में से एक थी। हाल ही में आलिया भट्ट 72वें बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के वर्ल्ड प्रीमियर के लिए बर्लिन गई थीं। फिल्म को 16 फरवरी को बर्लिनले स्पेशल गैलस में प्रदर्शित किया गया था।

क्या है गंगूबाई काठियावाड़ी की कहानी

क्या है गंगूबाई काठियावाड़ी की कहानी

गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म एक बॉयोपिक फिल्म है। ये फिल्म सेक्स वर्कर गंगूबाई पर आधारित है। गुजरात काठियावाड़ की रहने वाली एक लड़की हिरोइन बनने के लिए भागकर मुंबई आ जाती है। मुंबई आने के बाद उसे धोखा दिया जाता है और एक वेश्यालय में बेच दिया जाता है। वह धीरे-धीरे जिले की मातृसत्ता गंगूबाई में बदल जाती है। वह दलितों की आवाज बन जाती है।

25 फरवरी को रिलीज होगी 'गंगूबाई काठियावाड़ी'

25 फरवरी को रिलीज होगी ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’

गंगूबाई काठियावाड़ी संजय भंसाली और डॉ जयंतीलाल गड़ा (पेन स्टूडियो) द्वारा निर्मित है। फिल्म में अजय देवगन, विजय राज, इंदिरा तिवारी और सीमा पाहवा भी हैं। मार्च 2020 में भारत में आए कोरोना वायरस महामारी के कारण फिल्म में कई बार देरी हुई है। अब यह 25 फरवरी को रिलीज होने के लिए तैयार है।

ये भी पढ़ें-'गंगूबाई' आलिया पर फिर भड़की कंगना, कहा- 'पापा की परी के चक्कर में फिर से 200 करोड़ जलकर राख हो जाएंगे'ये भी पढ़ें-‘गंगूबाई’ आलिया पर फिर भड़की कंगना, कहा- ‘पापा की परी के चक्कर में फिर से 200 करोड़ जलकर राख हो जाएंगे’



Source link