Alia Bhatt: प्राइवेट फोटोज लीक होने पर आलिया भट्ट दर्ज करवाएंगी शिकायत? पुलिस ने पूछा तो मिला ये जवाब

mumbai police contacted alia bhatt and asked her to file a complaint against photographer and e time 1677054823


ऐप पर पढ़ें

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने हाल ही में उनके प्राइवेट फोटोज को क्लिक करने और सोशल मीडिया पर शेयर करने के चलते ई-टाइम्स को लताड़ लगाई थी। आलिया ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया था और मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को भी टैग किया था। ऐसे में अब मुंबई पुलिस ने आलिया भट्ट से लिखित शिकायत दर्ज करवाने के लिए कहा है। लेकिन आलिया ने इस पर कुछ और ही जवाब दिया है…

ई-टाइम्स से बात कर रही आलिया की पीआर टीम

न्यूज एजेंसी  एएनआई के ट्वीट के मुताबिक, ‘मुंबई पुलिस ने आलिया भट्ट से संपर्क किया है और उन्हें फोटोग्राफर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने के लिए कहा है, जिस ने उनके प्राइवेट फोटोज क्लिक किए और जिस ऑनलाइन पोर्टल पर ये तस्वीरें पब्लिश हुईं। वहीं आलिया भट्ट ने मुंबई पुलिस को कहा है कि उनकी पीआर टीम उस ऑनलाइन पोर्ट्ल से बातचीत कर रही है।’

 

क्या है पूरा मामला

दअसल पूरा मामला आलिया भट्ट के कुछ प्राइवेट फोटोज का है। हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया के एंटरटेनमेंट सेक्शन ई-टाइम्स ने उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर आलिया भट्ट की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। ये तस्वीरें किसी पब्लिक प्लेस की नहीं बल्कि आलिया की प्राइवेट तस्वीरें थीं। तस्वीरों में दिख रहा था कि आलिया अपने घर में लिविंग रूम में बैठी हैं।जबकि सामने की बिल्डिंग से फोटोग्राफर ने ये तस्वीरें क्लिक कीं और ईटाइम्स ने सोशल मीडिया पर शेयर कीं।

आलिया ने जाहिर किया गुस्सा

इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए आलिया ने गुस्सा जाहिर किया था और कैप्शन में लिखा था, ‘क्या ये कोई मज़ाक है? मैं एक आम दोपहर की तरह अपने लिविंग रूम में थीं। तभी महसूस हुआ कि कोई मुझे देख रहा है। मैंने देखा कि बगल वाली बिल्डिंग की छत पर दो आदमी बैठे थे, उनके पास कैमरा था जो मेरी तरफ ही मुड़ा हुआ था… किस दुनिया में इसे सही माना जा सकता है। ये किसी की प्राइवेसी में बेहूदा दखल है। एक लाइन है जिसे आप कतई क्रॉस नही कर सकते और यहां सारी लाइनें क्रॉस कर दी गई।’

 

mumbai police contacted alia bhatt and asked her to file a complaint against photographer and e time 1677054729

सेलेब्स ने किया सपोर्ट

आलिया भट्ट के पोस्ट पर कोई सेलेब्स ने सपोर्ट किया और उनकी स्टोरी को रिशेयर करते हुए अपनी बात लिखी। ऐसे में अनुष्का शर्मा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, ‘ये लोग ऐसा पहली बार नही कर रहे हैं। दो साल पहले हमने इन्हें ऐसे ही कारण की वजह से कॉल आउट किया था। आप सोचेंगे कि उसके बाद ये लोगों की प्राइवेसी को लेकर सम्मानजनक हो गए होंगे.. बिल्कुल बेहूदा…। हमारी लगातार रिक्वेस्ट के बाद यही लोग हमारी बेटी की फोटो को शेयर कर रहे थे।’ वहीं जाह्नवी कपूर ने लिखा, ‘मेरे कई बार रिक्वेस्ट करने के बाद भी इन लोगों ने ऐसे वक्त मेरी फोटोज क्लिक कीं जब मुझे उनके खींचे जाने का आभास नही था। जिम के बाहर कांच के दरवाज़े के ज़रिए फोटो खींची। ऐसी जगह जो प्राइवेट होनी चाहिए, जहां आप ये नही सोचते कि कोई आपकी फोटो खींचने वाला है।’ इसके अलावा अर्जुन कपूर ने भी इस घटना को शर्मनाक बताया और इंस्टा स्टोरी पर लिखा कि अगर कोई महिला अपने घर में सुरक्षित महसूस नहीं कर सकती तो आपने सारी हदें पार कर दी।

 



Source link