राजामौली की RRR के साथ क्लैश को लेकर चिंता में हैं अक्षय कुमार? कहा- ये दुर्भाग्यपूर्ण है

akshay kumar and rrr 1647424220


बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार और कृति सैनन स्टारर फिल्म ‘बच्चन पांडे’ इस शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने जा रही है। फिल्म में अरशद वारसी और जैकलीन फर्नांडिस ने भी अहम किरदार निभाए हैं। फिल्म की रिलीज डेट एस.एस.राजामौली की फिल्म RRR के साथ क्लैश कर रही है और हाल ही में एक प्रमोश्नल इंटरव्यू के दौरान अक्षय कुमार ने कहा कि RRR के साथ क्लैश की वजह से उनकी फिल्म का बिजनेस प्रभावित होगा। अक्षय ने इस बात को माना कि राजामौली से टकराना सही फैसला नहीं है।

RRR से टकराएगी अक्षय की ‘बच्चन पांडे’

फिल्म बाहुबली के निर्देशक एस.एस.राजामौली हर सीन को इतनी खूबसूरती से फिल्माते हैं कि उनकी फिल्म विजुअली काफी रिच होती है। इसके अलावा कलाकारों से उनका बेस्ट काम निकलवाने का हुनर राजामौली को अच्छी तरह आता है। राम चरण, जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट और अजय देवगन स्टारर फिल्म RRR का भी दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। ऐसे में जाहिर है कि फिल्म का बिजनेस डिवाइड हो जाएगा।

दुर्भाग्यपूर्ण है RRR के साथ क्लैश

न्यूज 18 के साथ बातचीत में अक्षय कुमार ने कहा कि RRR की वजह से बच्चन पांडे का बिजनेस प्रभावित होगा। उन्होंने कहा, ‘अभी अगर इम्पैक्ट की बात करूं तो हां, ये होने वाला है। हर फिल्म एक दूसरे को प्रभावित करती है। हर बार, बिजनेस 30 से 40 प्रतिशत तक कम हो जाएगा। ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन आपको इसे झेलना ही पड़ता है।’

कोविड के चलते प्रभावित हुआ धंधा

अक्षय कुमार ने कहा कि हमें ये समझना होगा कि जब थिएटर्स बस 50 पर्सेंट ऑक्यूपेंसी के साथ ही खुल रहे हैं तब इसका सीधा असर फिल्ममेकर्स पर होता है। अक्षय कुमार ने कहा, ‘हमारी इंडस्ट्री ने बावजूद इसके सर्वाइव किया है। तो हां, दोबारा सामान्य होने के लिए हमें वक्त लगेगा। हो सकता है कि हमें अभी एक साल का वक्त और लग जाए।’



Source link