Air India: महिला मित्र को कॉकपिट में ले गया पायलट, DGCA ने किया सस्पेंड, एयर इंडिया पर लगाया 30 लाख का जुर्माना

pic


नई दिल्ली: नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने एयर इंडिया पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। दुबई-दिल्ली उड़ान मामले में सुरक्षा संबंधी लापरवाही पर एयर इंडिया पर यह जुर्माना लगा है। दरअसल दिल्ली-दुबई उड़ान AI 915 के पायलट ने नियमों का उल्लंघन किया था। बीते 27 फरवरी को पायलट ने अपनी महिला मित्र को कॉकपिट में जाने दिया था। इस मामले में डीजीसीए ने कार्रवाई की है। डीजीसीए ने इसे बड़ी लापरवाही माना है। डीजीसीए के मुताबिक, पायलट तीन महीने के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। जबकि को-पायलट को चेतावनी दी गई है। अभी इस मामले की एयर इंडिया भी जांच कर रही है।

navbharat timesGo First Crisis: गो फर्स्ट की मुश्किलें बढ़ीं, DGCA ने जारी किया नोटिस, टिकट बुकिंग रोकने के आदेश

केबिन क्रू के सदस्य ने की थी शिकायत

27 फरवरी 2023 को हुई इस घटना की शिकायत केबिन क्रू के एक सदस्य ने की थी। इस मामले में एयर इंडिया ने बताया था कि उसने शिकायत को गंभीरता से लिया है। एयर इंडिया की यह फ्लाइट दुबई से दिल्ली आ रही थी। इस दौरान एयर इंडिया के पायलट ने महिला मित्र को कॉकपिट में बैठने की इजाजत दी थी। इस मामले की जांच एयर इंडिया भी कर रहा है।

जनवरी में भी लगा था जुर्माना

बता दें कि इस साल जनवरी में भी एयर इंडिया पर जुर्माना लगा था। यह मामला महिला से बदसलूकी का था। दरअसल न्यूयार्क से नई दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में सवाल एक शख्स ने बुजुर्ग महिला से बदसलूकी की थी। महिला ने इसकी शिकायत विमान में सवार क्रू मेंबर्स से की थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इसी मामले में डीजीसीए ने एयर इंडिया पर जुर्माना लगाया था।

navbharat timesगोवा-चंडीगढ़ फ्लाइट में अचानक इमरजेंसी गेट खोलने लगा पैसेंजर, पुलिस ने हिरासत में लिया

क्या होता है कॉकपिट

बता दें कि कॉकपिट विमान का वो हिस्सा है जो पायलट और सह पायलट द्वारा संचालित किया जाता है। इसे अगर आसान भाषा में समझें तो पायलट की केबिन को कॉकपिट कहा जाता है। यहां पायलट और को-पायलट के अलावा और कोई प्रवेश नहीं कर सकता है। यह काफी संवेदनशील एरिया होता है। इसी कॉकपिट में पायलट ने अपनी महिला मित्र को आने दिया था।



Source link