पूजा भट्ट के बाद राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से जुड़े सुशांत सिंह, कहा- ‘हम लड़ेंगे, हम जीतेंगे’

sushant singh is the second film personality after pooja bhatt to join rahul gandhi bharat jodo yatr 1668127054


ऐप पर पढ़ें

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सितंबर से उनकी भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) को लेकर चर्चा में हैं, जो कन्याकुमारी से शुरू हुई थी। कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र में उन्हें अभिनेत्री पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) का साथ मिला था, जिन्होंने राहुल के साथ करीब 10 किमी पैदल यात्रा की थी। पूजा के बाद सिनेमाई दुनिया से सुशांत सिंह (Sushant Singh) ऐसे दूसरे अभिनेता बनकर सामने आए हैं, जो राहुल के साथ जुड़े हैं। सुशांत सिंह, बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र के नांदेड़ शहर में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल हुए और राहुल गांधी के साथ पदयात्रा की।

सुशांत ने जनसभा को किया संबोधित

पैदल यात्रा के बाद में सुशांत सिंह ने एक जनसभा में नेताओं के साथ मंच भी साझा किया। ‘भारत जोड़ो यात्रा’ सात सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और वह पूजा भट्ट के बाद दूसरी फिल्म हस्ती हैं जो इस यात्रा में शामिल हुए हैं। पदयात्रा के दौरान राहुल गांधी को सुशांत सिंह से बातचीत करते हुए देखा गया। सुशांत सिंह ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि वह अपने जीवन में पहली बार किसी राजनीतिक रैली में भाग ले रहे हैं।

 

सुशांत की पहली राजनीतिक बैठक…

सुशांत ने कहा, ‘मैं इस यात्रा में शामिल होना चाहता था, लेकिन मैं इससे पहले किसी भी राजनीतिक दल की बैठक में शामिल नहीं हुआ था। मैंने सोचा कि यह कांग्रेस पार्टी का कार्यक्रम है, क्या मुझे इसमें शामिल होना चाहिए या नहीं। लेकिन तब मुझे एहसास हुआ कि यह भारत की यात्रा है, जो देश को एकजुट होने की बात करती है।’उन्होंने राहुल गांधी की ओर देखते हुए कहा, ‘घृणा फैलाई जा रही है एवं प्रेम और सद्भाव की राह कठिन है। आपने यह रास्ता चुना है। यह मुश्किल है। एक कहावत है कि यदि आप प्यार में सब कुछ खो देते हैं तो जीत संभव है।’

 
‘हम लड़ेंगे, हम जीतेंगे…’

अभिनेता ने कहा कि जीत अहम है, लेकिन अंत तक आत्मविश्वास नहीं खोना भी जीत की ओर ले जाएगा। उन्होंने कहा कि जो लोग संवैधानिक रूप से देश पर शासन करना चाहते हैं, वे किसी न किसी दिन जीत प्राप्त करेंगे। सिंह ने कहा, ‘हम लड़ेंगे, हम जीतेंगे।’ सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह और राहुल गांधी के फोटोज सामने आए हैं, जिन पर सोशल मीडिया यूजर्स के मिक्स रिएक्शनन्स आए हैं।



Source link