होली के बाद करोड़ों किसानों को मिलेगी खुशखबरी! जानिए किस तारीख को खाते में आएंगे 2000 रुपये?

959e9dd768fe1f4bf2fe4fda3b7340be original


PM Kisan Samman Scheme: अगर आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम (pm kisan samman nidhi scheme) का फायदा ले रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है. केंद्र सरकार (Central government) की ओर से अब तक किसानों के खाते में 10 किस्तों का पैसा ट्रांसफर कर दिया गया है और जल्द ही 11वीं किस्त का पैसा भी किसानों के खाते में ट्रांसफर होने वाला है. अगर आपने अभी तक इस स्कीम में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो फटाफट करा लें. आइए आपको बताते हैं कि इस स्कीम की 11वीं किस्त का पैसा किस दिन किसानों के खाते में ट्रांसफर किया जाएगा.

1 जनवरी को ट्रांसफर की थी 10वीं किस्त
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम की 10वीं किस्त का पैसा 1 जनवरी 2022 को किसानों के खाते में ट्रांसफर किया गया था. देश के करोड़ों किसानों के खाते में 2000 रुपये की किस्त ट्रांसफर की गई थी. 

होली के बाद आएगा खाते में पैसा
आपको बता दें पीएम किसान स्कीम के तहत किसानों को पहली किस्त का पैसा 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच में दिया जाता है. वहीं, दूसरी किस्त का पैसा 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच में ट्रांसफर किया जाता है. इसके अलावा तीसरी किस्त का पैसा 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच में ट्रांसफर किया जाता है. इस हिसाब से देखें तो अप्रैल की शुरुआत में किसानों के खाते में 11 किस्त का पैसा ट्रांसफर हो जाएगा 

ऑनलाइन करा सकते हैं रजिस्ट्रेशव
अगर आपने अभी तक इस स्कीम में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो आप जल्दी से रजिस्ट्रेशन करा लें. इस स्कीम में रजिस्ट्रेशन कराने की प्रक्रिया काफी आसान है. आप ऑनलाइन घर बैठे ही रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके अलावा कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर भी आप रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. 

सिर्फ इन लोगों को मिलेगा पैसा
आपको बता दें पीएम किसान स्कीम का फायदा सिर्फ उन किसानों को मिलता है, जिनके पास में 2 हेक्टेयर यानी 5 एकड़ कृषि योग्य जमीन होगी, लेकिन अगर कोई भी किसान इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करता है तो उन किसानों को इस स्कीम का फायदा नहीं मिलेगा. इसके अलावा जो भी किसान इस योजना का फायदा लेना चाहते हैं उनके पास में राशन कार्ड भी होना जरूरी है. 

कई अपात्र लोग उठा रहे फायदा
केंद्र सरकार ने इस स्कीम के तहत होने वाले फर्जीवाड़े को रोकने के लिए राशन कार्ड को जरूरी कर दिया है. हाल ही में पता चला है कि कई अपात्र किसान इस सरकारी स्कीम का फायदा उठ रहे हैं. इन्ही सब कारणों को देखते हुए राशन कार्ड जरूरी कर दिया गया है. अगर कोई भी किसान राशन कार्ड अपडेट नहीं करेगा तो उसका 11वीं किस्त का पैसा अटक सकता है. 

यह भी पढ़ें:
किसानों के अलावा सरकार महिलाओं को भी देती है 6000 रुपये, 3 किस्तों में मिलता है पैसा, आप भी करा लें रजिस्ट्रेशन

LPG Cylinder: सिर्फ 634 रुपये में मिल रहा गैस सिलेंडर, जल्दी से आज ही करा दें बुकिंग



Source link