Afganistan: तालिबान ने की भारत की तारीफ, किया इस कदम का स्वागत

untitled 4 1656131152


Senior Taliban leadership with MEA Joint Secretary (PAI) J.P. Singh- India TV Hindi
Image Source : PTI
Senior Taliban leadership with MEA Joint Secretary (PAI) J.P. Singh

Highlights

  • बुधवार को अफगानिस्तान में आया था भूकंप
  • भूकंप में हुई सैकड़ों लोगों की मौत
  • भारत ने अफगानिस्तान में भेजी 27 टन राहत सामग्री

Afganistan: अफगानिस्तान में तालिबान की वापसी के बाद वहां भगदड़ मच गई थी। स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ दुनियाभर के देशों के दूतावास बंद कर दिए गए थे। दूतावासों में काम कर रहे अधिकारियों को वापस अपने देश बुला लिया गया था। लेकिन अब करीब 10 महीने बाद भारत ने बड़ा कदम उठाते हुए  काबुल में अपने दूतावास को फिर से खोल दिया है। संयुक्त सचिव स्तर के एक अधिकारी के नेतृत्व में भारतीय टेक्निकल टीम भी पहुंच चुकी है।

विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ये टीम मानवीय सहायता की आपूर्ति में विभिन्न पक्षकारों के साथ समन्वय एवं निगरानी करेगी। भारत के इस फैसले के बाद तालिबान की सरकार ने ख़ुशी व्यक्त की है।  तालिबान के प्रवक्ता अब्दुल कहार बाल्खी ने कहा कि, “अफगानिस्तान के इस्लामी अमीरात (LEA) ने अफगान लोगों के साथ अपने संबंधों और उनकी मानवीय सहायता को जारी रखने के लिए काबुल में अपने दूतावास में राजनयिकों और तकनीकी टीम को वापस करने के भारत के फैसले का स्वागत किया है।”

बाल्खी ने कहा- “अफगानिस्तान में भारतीय राजनयिकों की वापसी और दूतावास को फिर से खोलना यह बताता है कि देश में सुरक्षा का माहौल है और यहां सभी राजनीतिक और राजनयिक अधिकारों का सम्मान किया जाता है।” तालिबान के प्रवक्ता ने अंतरराष्ट्रीय राजनयिक परम्पराओं के अनुसार सभी मौजूदा दूतावासों की सुरक्षा का आश्वासन दिया है। अफगानिस्तान सरकार ने अन्य देशों से अपने दूतावासों को फिर से खोलने का आह्वान किया है।

सुरक्षा व्यवस्था के जायजे के बाद लिया गया फैसला: भारतीय विदेश मंत्रालय

भारतीय विदेश मंत्रालय ने प्रेस रिलीज जारी करके कहा- हाल ही में एक भारतीय दल ने अफगानिस्तान को हमारी मानवीय सहायता के वितरण कार्यों की निगरानी के लिए काबुल का दौरा किया और तालिबान के वरिष्ठ सदस्यों से मुलाकात की। दौरे के दौरान सुरक्षा स्थिति का भी जायजा लिया गया।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि अफगान समाज के साथ भारत के लंबे समय से संबंध और अफगानिस्तान के लोगों के लिए मानवीय सहायता सहित दोनों देशों के बीच विकास साझेदारी आगे बढ़ने के दृष्टिकोण का मार्गदर्शन करना जारी रखेगी। 

गौरतलब है कि बुधवार को अफगानिस्तान और पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में 6.1 तीव्रता के भूकंप के बाद 1000 से अधिक लोगों की जान चली गई थी। जिसके बाद भारत ने अफगानिस्तान की मदद के लिए मदद सामग्री भेजना शुरू किया था। इसी क्रम में भारत से अब तक लगभग 27 टन की राहत सामग्री दो खेपों में पहुंचाई है। 





Source link