Abdu Rozik ने उतारी अर्चना गौतम की नकल, फैंस बोले ये था सबसे बेस्ट

abdu 1665289193


Bigg Boss 16 Abdu Rozik: शनिवार को विग बॉस हाउस में धमाकेदार ड्रामा देखने को मिला। किसी ना किसी बात को लेकर सभी घरवाले एक दूसरे से झगड़ते नजर आए, लेकिन आपसी नोक-झोंक को देखते ही देखते अर्चना गौतम ने घर में बवाल मचा दिया। खाना बांटने को लेकर हुई बहस में अर्चना गौतम बिना मानो सांस लिए घरवालों पर चिल्लाती नजर आईं। अर्चना का ये रूप इससे पहले दर्शकों को देखने को नहीं मिला यहां तक कि घरवाले भी उनके इस व्यवहार को देखकर हैरान नजर आए। इसी बीच हमेशा घर में खुशनुमा माहौल बनाकर रखने वाले अब्दू भी अर्चना की आवाज से परेशान हो गए। अब्दू से रहा नहीं गया और बड़े ही मजेदार अंदाज में अब्दू ने अर्चना की नकल उतारते हुए ये पूछा….

जब अब्दू ने उड़ाया अर्चना की आवाज का मजाक 

घर में चावल बनाने और घरवालों को खाना बांटने को लेकर निमृत और सुबुंल से भिड़ीं अर्चना ने बीते एपिसोड में चिल्ला चिल्लाकर सबको परेशान कर दिया। यहां तक कि अर्चना का ये बर्ताव देखकर निमृत के आंसू ही निकल गए। अर्चना के इस व्यवहार से घर में हमेशा खुश रहने वाले अब्दू रोजिक भी दुखी नजर आए। जब सारा ममाला ठंडा पड़ गया। अब्दू ने बड़े की क्यूट अंदाज में अर्चना से उनके इस तरह पेश आने को लेकर पूछा भी। अब्दू ने अर्चना की आवाज की नकल करते हुए पूछा क्या आप इतना बोलती हैं आपका सिर औ मुंह दर्द नहीं होता। अब्दू की ये बात सुनकर वहां मौजूद घरवालों की हंसी छूट गई। 

 

अब्दू ने फिर जीता फैंस का दिल

अर्चना की किरकरी आवाज की नकल को लेकर अब्दू का शनिवार के एपिसोड का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। फैन्स अब्दू को कह रहे हैं कि उन्होंने उनके दिल की बात कह दी। एक यूजर ने लिखा इस एपिसोड का सबसे बेस्ट पार्ट रहा अब्दू द्वारा अर्चना की मिमिकरी। एक और फैन ने लिखा, ‘कितना हसाया है तुमने क्या बताएं, बहुत बढ़िया।’ एक अन्य ने लिखा, ‘सही बोल रहे हो अब्दू इसका मुंह नहीं थकता चिल्ला, चिल्ला कर।’

कलर्स के पोल में अब्दू टॉप फेवरेट कंटेस्टेंट 

बिग बॉस के लेटेस्ट सीजन में अब्दू रोजिक को सबसे एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट कहा जा रहा है।  कलर्स की ओर से बिग बॉस पोल में एक सवाल पूछा गया कि अब्दू, अर्चना और शिव में कौन बेस्ट एंटरटेनर है? 62.3% लोगों ने अब्दू को बेस्ट एंटरटेनर बताया। इसके अलावा इस पोल में अर्चना को 13.5% और शिव को 24.2% के हक में वोट आए। 



Source link