खंभालिया सीट से चुनाव लड़ेंगे AAP के सीएम उम्मीदवार इसुदान गढ़वी, केजरीवाल ने किया ऐलान

untitled 3 1668344435


इसुदन गढ़वी- India TV Hindi News
Image Source : FILE
इसुदन गढ़वी

गुजरात चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दल अपनी कमर कस चुके हैं। सभी दल लगातार अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर रहे हैं। इसी बीच आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट करते हुए बताया कि राज्य विधानसभा के चुनावों में पार्टी के सीएम उम्मीदवार इसुदान गढ़वी खंभालिया सीट से चुनाव लड़ेंगे। 

अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट में कहा कि, गुजरात के लोगों के लिए आवाज उठाने वाले इसुदान गढ़वी खंभालिया सीट से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, किसान , बेरोज़गार युवाओं ,महिलाओं ,व्यापारी के लिए सालों तक आवाज़ उठाने वाले इसुदान गढ़वी जाम खम्भालिया से चुनाव लड़ेंगे ! भगवान कृष्ण की पावन भूमि से गुजरात को एक नया और अच्छा मुख्यमंत्री मिलेगा।” 

वहीं केजरीवाल के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए इसुदान ने कहा कि, “आपने और गुजरात की जनता ने मूँज पर जो विश्वास रखा है ! में यक़ीन दिलाता हूँ की आख़री साँस तक गुजरात की जनता की सेवा करूँगा ! जय जय गरवी गुजरात !”

कौन हैं ईशुदान गढ़वी?

40 साल के ईशुदान गढ़वी का जन्म 10 जनवरी 1982 को गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले में हुआ था। उन्होंने गुजरात विद्यापीठ से पत्रकारिता एवं जनसंप्रेषण में मास्टर्स की डिग्री ली है। पत्रकारिता के अपने शुरुआती दिनों में वह दूरदर्शन के लोकप्रिय कार्यक्रम योजना में भी काम किया। उन्होंने बतौर रिपोर्टर कई बड़े घोटालों का पर्दाफाश किया था, जिसके बाद गुजरात सरकार ने ऐक्शन लिया था। गढ़वी को एक निडर पत्रकार के रूप में जाना जाता था। फिलहाल वह पार्टी के महासचिव और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें इलेक्‍शन सेक्‍शन





Source link