Aaj Ka Sone Ka Bhav: उम्मीदों से ज्यादा सस्ता हुआ सोना, 10 ग्राम का रेट सुनकर उछड़ पड़े लोग – Times Bull

sone ka rate


नई दिल्लीः सोने के रेट इन दिनों काफी ऊपर नीचे हो रहे हैं, जिससे ग्राहकों के चेहरे पर काफी पशोपेश की स्थिति बनी हुई है। अगर आप सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो फिर यह खबर बहुत ही काम की साबित होने जा रही है। सोना अपने उच्चतम स्तर से करीब 700 रुपये सस्ते में बिक रहा है, जिसका आप आराम से लाभ उठा सकते हैं।

– Advertisement –


आपने अब सोना नहीं खरीदा तो फिर अफसोस करना होगा, जो आपके लिए बहुत जरूरी है। भारतीय सर्राफा जानकारों के मुताबिक, आपने अब जल्द सोना नहीं खरीदा तो फिर अफसोस करना होगा, क्योंकि आगामी दिनों में इसके रेट काफी बढ़ सकते हैं। कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन यानि वीरवार को सोना 49 रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से सस्ता हुआ।

शानदार Hero HF Deluxe मिल रही है मात्र 16 हजार रुपे में, दमदार इंजन के साथ देती है गजब का माइलेज

Free Mobile government scheme: डिजिटल इंडिया के तहत आ गई नई योजना , अब मिलेगा सभी महिलाओं को फ्री स्माटफोन

आईबीजेए के मुताबिक, वीरवार को सोना 49 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से घटकर 60382 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करता नजर आया। बीते कारोबारी दिन बुधवार को गोल्ड 353 रुपये महंगा होकर 60431 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया था। साथ चांदी के दाम में अब भारी गिरावट दर्ज की गई। चांदी 21 रुपये की गिरावट के साथ 74179 रुपये प्रति किलो के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।


मार्केट में जानिए 24 से 14 कैरेट सोने का ताजा रेट

देश के सर्राफा मार्केट में वीरवार को 24 कैरेट सोना घटकर 60382 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड करता नजर आया। इसके साथ ही 23 कैरेट वाला गोल्ड 60140 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिका। इसके साथ ही 22 कैरेट वाला गोल्ड 55310 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। साथ ही 18 कैरेट वाला गोल्ड 45287 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया। इसके अलावा बाजार में 14 कैरेट वाला गोल्ड करीब 35324 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा।

इन शहरों में जानिए सोने का ताजा रेट

देश की राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट वाला सोना 56100 रुपये, जबकि 24 कैरेट वाला सोना 61190 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया जा रहा है। देश की राजधानी मुंबई में 22 कैरेट वाला सोना 55950 रुपये, जबकि 24 कैरेट वाला गोल्ड 61040 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता 22 कैरेट वाला सोना 55950 रुपये, जबकि 24 कैरेट वाला गोल्ड 61040 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिकता नजर आया।

 

 


– Advertisement –



Source link