बालों में इस तेल को लगाने से बचें, हो सकती है हेयर फॉल की समस्या

9ede92ef4c0cde305d4e13a9e2f85332 original


हम सभी सुंदर बाल रखना चाहते हैं लेकिन शाइनी, सुंदर और घने बाल पाना उतना आसान नहीं है जितना लगता है. इसमें बहुत मेहनत लगती है और यदि आप सभी प्रयासों के लिए तैयार हैं तो ये मुश्किल भी नहीं है. हम बालों को हेल्दी रखने के लिए हेयर ऑयल का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन आपको बता दें कि हर हेयर ऑयल आपके बालों को हेल्दी नहीं बना सकते हैं. यदि आप किसी फिक्स तेल का इस्तेमाल नहीं करती हैं तो ये आपके बालों के लिए नुकसानदायक हो सकता है. ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि आपको कौन से तेल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. चलिए जानते हैं.

ये तेल है बालों के लिए नुकसानदायक-

मिनरल ऑयल- यह तेल काफी सस्ता होता है. बहुत से लोग अपने बालों में इसका इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या आपको बता है कि यह आपके बालों के लिए नुकसानदायक हो सकता है. बता दें मिनरल ऑयल उप-उत्पादों के रूप में प्राप्त होता है. यह स्कैल्प और बालों पर अतिरिक्त बिल्डअप का कारण बनता है, जिससे बालों के झड़ने का कारण बन सकता है. वहीं मिनरल ऑयल भी स्कैल्प के माध्यम से शरीर में अवशोषित किया जा सकता है और एक केमिकल होने के कारण यह विषाक्त निर्माण कर सकत है. इसलिए आप अपने बालों में नारियल तेल, बादाम का तेल, ऑलिव ऑयल आदि का इस्तेमाल करें. इनका इस्तेमाल करने से आपके बाल हेल्दी बनेंगे.

तेल बालों में लगाना क्यों है जरूरी- बालों की देखभाल के लिए बड़े पैमाने पर तेल का इस्तेमाल किया जाता है. बालों में तेल लगाने से ये मजबूत और घने बनते हैं. इसलिए बालों मे सही तेल का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है.

ये भी पढे़ं-ज्यादा ग्रीन टी पीने से सेहत को हो सकते हैं ये नुकसान

हिचकी के बार-बार आने से हैं परेशान? तो तुरंत अपनाएं ये उपाय

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधितरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link