मई तक हो सकती है 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी, बशर्ते…

pic


नई दिल्ली: 5 जी मोबाइल सर्विसेज (5G Mobile Services) का सभी ग्राहक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दूरसंचार मंत्रालय (Department of Telecom) के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि इसी साल मई तक 5जी स्पेक्ट्रम (5G Spectrum) की नीलामी हो सकती है, बशर्ते भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) इससे संबंधित सिफारिश आगामी मार्च तक सौंप दे। गौरतलब है कि ट्राई को 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी प्रक्रिया के संबंध में नियमों पर अपनी सिफारिशें देनी है।

अश्विनी वैष्णव ने दी थी जानकारी
दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस महीने की शुरुआत में यह जानकारी दी थी। उन्हें ट्राई ने सूचित किया था कि वह 5जी नीलामी के लिए मार्च तक अपनी सिफारिशें जमा करेगा। इसके बाद दूरसंचार विभाग (DOT) जल्द से जल्द नीलामी कराने के लिए अन्य प्रक्रियाएं पूरी कर रहा है।

ट्राई से मिला है संकेत
दूरसंचार सचिव के राजारमन ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ट्राई ने संकेत दिया है कि वे इन्हें (सिफारिशें) मार्च तक भेज देंगे। उसके बाद इस बारे में निर्णय लेने में एक महीना लग जाएगा।’’ सरकार ने पूर्व में स्पेक्ट्रम नीलामी पर ट्राई से सिफारिशें प्राप्त होने के बाद निविदाओं का चरण शुरू करने के लिए 60 से 120 दिन का समय लिया है।

navbharat timesABG Shipyard Fraud मामले में अब होने लगी राजनीति, जानिए CBI और सरकार पर किसने उठाए सवाल
सिफारिश मिलने के बाद लगेंगे दो महीने
राजारमन ने कहा कि दूरसंचार विभाग को ट्राई की सिफारिशें प्राप्त होने के दिन से नीलामी शुरू करने में दो महीने लगेंगे। विभाग के अनुसार, 5जी से डेटा 4जी सेवा की तुलना में 10 गुना तेज रफ्तार से डाउनलोड हो सकेगा। प्रक्रिया के अनुसार, विभाग स्पेक्ट्रम के मूल्य, इसे आवंटित करने की पद्धति, इसके ब्लॉक के आकार, भुगतान के तौर-तरीकों पर ट्राई से सिफारिशें मांगता है। ट्राई उद्योग जगत और अन्य हितधारकों से परामर्श करता है और दूरसंचार विभाग को सिफारिशें भेजता है।

डिजिटल संचार आयोग लेगा निर्णय
मौजूदा प्रक्रिया के अनुसार, दूरसंचार विभाग में निर्णय लेने वाली शीर्ष इकाई ‘डिजिटल संचार आयोग’ (पूर्ववर्ती दूरसंचार आयोग) है जो ट्राई की सिफारिशों पर फैसले लेता है और फिर इसे अंतिम मंजूरी के लिए मंत्रिमंडल में भेजा जाता है। राजारमन ने कहा कि दूरसंचार विभाग ने आगामी नीलामी के लिए नीलामीकर्ता के रूप में एमएसटीसी को चुना है।



Source link