पश्चिम बंगाल उपचुनाव में हार के बाद BJP को एक और झटका, विधायक का स्टेट कमेटी से इस्तीफा

gourishankarghosh 1650196203



नई दिल्ली, 17 अप्रैल पश्चिम बंगाल विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी न‍ सिर्फ आसनसोल निर्वाचन क्षेत्र टीएमसी से हार गई जहां पिछले चुनाव में उसे पहली बार जीत नसीब हुई थी, बल्कि उसके उम्मीदवार बालीगंज सीट पर तीसरे नंबर पर रहे और अपनी जमानत तक नहीं बचा सके। वहीं पश्चिम बंगाल उपचुनाव में हार के बाद भाजपा में उथल पुथल मच गई है। भाजपा विधायक ने

पार्टी के स्टेट कमेटी के सचिव पद से इस्तीफा दे दिया है।

बंगाल उपचुनाव में ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) की पार्टी टीएमसी का दबदबा कायम रहा। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) राज्य विधानसभा उप चुनावों (By poll Elections) में शानदार जीत हासिल की। कोलकाता की बालीगंज सीट (Ballygunge by election) फिर से टीमएमसी के खाते में गई। वहीं आसनसोल संसदीय क्षेत्र (Asansol by election) को भी तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा से छीन लिया।

विधानसभा उपचुनाव में पश्चिम बंगाल में बीजेपी के खराब प्रदर्शन के बाद मुर्शिदाबाद से भाजपा विधायक गौरी शंकर घोष ने पार्टी के प्रति उदासीनता का हवाला देते हुए भाजपा के राज्य समिति सचिव पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपना त्याग पत्र पार्टी हाईकमान को भेज दिया।



Source link