‘कबीर सिंह’ के बाद शाहिद कपूर ने छोड़ी स्मोकिंग, बताया क्यों सिगरेट और शराब से हुए दूर

1650450975


शाहिद कपूर के करियर के लिए फिल्म ‘कबीर सिंह’ मील का पत्थर साबित हुई है। फिल्म में उन्होंने सर्जन कबीर राजधीर सिंह का किरदार निभाया। 2019 में रिलीज हुई ‘कबीर सिंह’ तेलुगू फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ की हिन्दी रीमेक है। शाहिद कपूर के साथ फिल्म में कियारा  आडवाणी, प्रीति सिक्का के किरदार में थीं। जब प्रीति की शादी किसी और से हो जाती है तो कबीर गुस्से में रहने लगता है। उसे ड्रग्स, शराब और चेन स्मोकर की लत लग जाती है। शाहिद ने खुलासा किया कि ‘कबीर सिंह’ के किरदार ने असल जिंदगी में स्मोकिंग छोड़ने में अहम रोल निभाया। अपनी फिटनेस पर बात करते हुए अभिनेता ने कहा कि वह ड्रिंक और स्मोक नहीं करते।

पहले से काफी बदलाव

 

संबंधित खबरें

41 वर्षीय शाहिद कपूर ने BeerBiceps से बात करते हुए कहा, ‘कुछ बदलाव निश्चित रूप से होते हैं लेकिन मुझे लगता है कि आखिर में यह सब आपकी आत्मा में है। यह आपके दिल में है। ये भावनाएं आपको आगे बढ़ाती हैं। जैसे मैं अपने बच्चों पर बहुत ध्यान देता हूं क्योंकि वे बहुत प्योर एनर्जी, रॉ और खूबसूरत इमोशंस हैं। जब भी मैं उनके साथ समय बिताता हूं खुद को और सम्पन्न महसूस करता हूं।‘ 

बच्चों की वजह से फैसला

 

अपने लाइफस्टाइल पर शाहिद कपूर ने कहा, ‘जब सोने की बात आती है तो शारीरिक रूप से मैं काफी अनुशासित हूं। मैं पूरी तरह से अनिद्रा का शिकार हुआ करता था और बच्चे होने के बाद मैं पूरी तरह से बदल गया। क्योंकि मैंने फैसला किया कि मुझे अपना दिन उनके हिसाब से करने की जरूरत है क्योंकि वो मेरे हिसाब से नहीं चल सकते। और मैं शाकाहारी हूं, मैं ड्रिंक नहीं करता। मैं कभी स्मोक करता था कभी नहीं लेकिन अब कुछ सालों से मैंने स्मोक नहीं किया है। मुझे लगता है कि कबीर सिंह की वजह से यह हुआ है।‘ वह हंसते हुए कहते हैं, ‘मैं नहीं कर सकता, बस बहुत हो गया।‘ 

पढ़ें: KGF 2 Box Office Collection: वीकडेज में भी धुआंधार कमाई, 250 करोड़ से कुछ ही दूर ‘केजीएफ 2’

कब रिलीज होगी अगली फिल्म


शाहिद की आने वाली फिल्म ‘जर्सी’ है। यह एक स्पोर्ट्स ड्रामा है। फिल्म में मृणाल ठाकुर और पंकज कपूर भी हैं। फिल्म 22 अप्रैल 2022 को रिलीज होगी।   

 



Source link