भेड़िये की तरह दिखने के लिए खर्च किए 18 लाख रुपये, युवक बोला- बचपन से यह सपना था


हाइलाइट्स

जापान के रहने वाले एक युवक ने भेड़िये की तरह दिखने के लिए खर्च किया 18 लाख रुपये.
Zeppet नाम की कंपनी ने करीब 50 दिन में भेड़िये की ड्रेस तैयार की.

नई दिल्ली. दुनिया में लोग तरह-तरह का काम करते हैं, जिससे वो सुर्खियों में छा जाते हैं. ऐसा ही एक काम जापान के रहने वाले युवक ने किया है. युवक ने अजीबो-गरीब दिखने के लिए लाखों रुपये खर्च किया है. इस बात को जानकर हर कोई हैरान है कि आखिर ऐसा कोई कैसा कर सकता है. दरअसल, एक युवक ने लोमड़ी की तरह दिखने के लिए 18 लाख रुपये खर्च कर डाला.

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक युवक ने Zeppet नामक कंपनी से अपने आप को भेड़िये की तरह दिखने के लिए 3,000,000 येन (18.5 लाख रुपये) खर्च किए. नाम न छापने का अनुरोध करने वाले युवक ने कहा, “बचपन से मुझे जानवरों से प्यार था. टीवी पर भी जो जानवर दिखते थे, मैं उनकी तरह लगने की कोशिश करता था. इसलिए मैंने बहुत पहले सोच लिया था कि मुझे किसी एक जानवर की तरह दिखना है.”

युवक अपनी फिटिंग और माप के लिए कई बार स्टूडियो आया. कंपनी ने कहा कि ग्राहक की डिमांड को देखते हुए हमें छोटे-छोटे डिटेल्स को पढ़ना पड़ा और भेड़िये की ड्रेस तैयार करने में करीब 50 दिन लग गए.  वहीं भेड़िये की ड्रेस पहनने के बाद युवक कंपनी के काम से काफी प्रभावित हुआ और टिप्पणी करते हुए कहा कि जैसा उसने सोचा था वैसा ही दिख रहा था.

युवक ने कहा, ‘अभी आखिरी फिटिंग बाकी है. लेकिन खुद की शीशे में देखकर मैं आश्चर्यचकित हूं. यह एक ऐसा पल है, जब मेरा सपना सच हो गया.’ इसके अलावा युवक ने कहा, ‘पिछले पैरों पर चलने वाले असली भेड़िये की तरह दिखने’ का मेरा लक्ष्य कठिन था, लेकिन पूरा सूट बिल्कुल वैसा ही दिख रहा था जैसा मैंने सोचा था.”

कंपनी ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब हमने किसी जानवर की पोशाक तैयार की है. इससे पहले टोको नाम के एक शख्स ने खुद को कुत्ते का रूप दिया था. उन्होंने एक तरह के प्यारे कॉस्ट्यूम के लिए ₹ 12 लाख खर्च किए थे.

Tags: Japan, Viral news, Weird news



Source link