WI vs IND: टीम इंडिया की जीत और आईपीएल का ये कनेक्शन आपको नहीं पता होगा


Shikhar Dhawan- India TV Hindi News
Image Source : PTI
Shikhar Dhawan

Highlights

  • दूसरे मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज पर दर्ज की दो विकेट से जीत
  • आखिरी दस ओवर में भारतीय टीम ने बना डाले, 100 से ज्यादा रन
  • कप्तान शिखर धवन और अक्षर पटेल ने बताया जीत का आईपीएल कनेक्शन

 

WI vs IND : टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही वन डे सीरीज का दूसरा मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली है। दूसरे वन डे में एक वक्त ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया इस मैच को हार जाएगी, लेकिन आखिरी के ओवरों में ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने लोअर आर्डर के बल्लेबाजों के साथ बेहतरीन बल्लेबाजी की और मैच जिता दिया। अक्षर पटेल पिछले कुछ समय से अच्छे फार्म में नहीं चल रहे थे। उन्हें मौके तो मिल रहे थे, लेकिन वे मैदान पर कुछ करिश्माई प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे। हालांकि इस मैच में उन्होंने जिस तरह की धुआंधार पारी खेली, उसने सभी का दिल जीत लिया। इस बीच 312 रनों को चेज करने के बाद टीम के कप्तान शिखर धवन काफी खुश नजर आए। 

कप्तान शिखर धवन आईपीएल को लेकर ये बोले

कप्तान शिखर धवन ने टीम की सफलता के लिए आईपीएल को श्रेय दिया है, क्योंकि टीम को क्वींस पार्क ओवल में दूसरा हाई स्कोरिंग मैच जीतने में मदद मिली। भारत ने ऑलराउंडर अक्षर पटेल के 64 रनों की धुंआधार पारी की मदद से वेस्टइंडीज दो विकेट से हरा दिया। शिखर धवन ने अक्षर पटेल की इस दौरान प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी 35 गेंदों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने टीम को जीत दिलाई, जिसमें पांच छक्के और तीन चौके शामिल हैं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यह टीम का शानदार प्रदर्शन था। हमने गलतियां कीं, हमने चुनौती ली, जिससे हमारा आत्म.विश्वास बढ़ा। शिखर धवन ने कहा कि  वन डे मैच में 300 से ज्यादा के स्कोर को चेज करना हमेशा से कठिन रहा है। भारत को आखिरी 10 ओवरों में जीत के लिए 100 रन की जरूरत थी। क्रीज पर दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल थे। तब टीम के पास पांच विकेट मौजूद थे। साथ ही उन्होंने कहा कि  जिस तरह से वे बल्लेबाजी कर रहे थे, उसे देखकर वह अचंभित रह गए। उन्होंने आगे कहा कि मैं हैरान था जिस तरह से बल्लेबाज लक्ष्य तक पहुंचे। हमारे मीडिल आर्डर को सलाम। सभी बल्लेबाज लाजवाब रहे, चाहे वे अक्षर हो या अवेश खान हो। शिखर ने बताया कि  टीम ने शुरुआत धीमी की, जिसका दबाव हमें बाद में देखने को मिला। संजू सैमसन और श्रेयस अय्यर ने अच्छी पारियां खेली। दोनों ने टीम के लिए अर्धशतक जड़ा। टीम के सभी खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ हैं।

अक्षर पटेल को दिया गया मैन आफ द मैच का पुरस्कार 
वहीं अक्षर पटेल ने केवल रन ही नहीं बनाए, बल्कि एक विकेट भी अपने नाम किया है। यही कारण रहा कि अक्षर पटेल को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया।  उन्होेंने कहा कि जब भी हम दर्शकों के बीच खेलते हैं तो आईपीएल की फीलिंग आती है। अक्षर पटेल ने कहा कि यह पारी मेरे लिए सर्वश्रेष्ठ थी। मुझे काफी समय खेलने के लिए मिला, जिसका मैंने फायदा उठाया और टीम के लिए महत्वपूर्ण पारी खेली और जीेत दिलाने में मदद की।

Latest Cricket News





Source link