घर बैठकर EPFO सुविधाओं का मिलेगा फायदा, फटाफट चेक करें जानकारी – Times Bull


नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की बात करें तो लोगों को कई सारी सुविधा देने का कार्य करने जा रहा है। EPFO के तहत लोगों के पीएफ से लेकर पेंशन तक के पैसे को लेकर हिसाब रखा जाता है। अगर आप ईपीएफओ के सदस्य हो चुके हैं तो बता दें कि कई काम अब आप आॅनलाइन तरीके से चेक कर फायदा ले सकेत है। इसको लेकर आपको सेंटर भी जाना नहीं होता है।

ईपीएफओ ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू ऐप में जानकारी के अनुसार सर्विस को लेकर ऐलान किया जा चुका है। इस सुविधा के तहत पेंशन धारकों को अपने घरों से सेवाओं का लाभ उठाने में सक्षम करने को लेकर किया जा रहा है। इस नई सेवा की शुरुआत विशेष रूप से पेंशन लेने वाले कर्मचारियों को लेकर करवाया जाना है।

इन ​सुविधाओं का मिलेगा फायदा

शुरू की गई इस सुविधा के मुताबिक ईपीएफओ सदस्य पोर्टल/उमंग ऐप की मदद से पेंशन क्लेम्स को ऑनलाइन जमा करना, पेंशन पासबुक ऑनलाइन देखना, डिजी-लॉकर (DigiLocker) से पेंशन भुगतान आदेश डाउनलोड करना और मोबाइल एप की मदद से घर बैठे डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र को भी जमा करने का फायदा मिल सकता है।

उमंग ऐप की वजह के कई काम हो जाएगा आसान

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) और राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन के अनुसार UMANG ऐप की शुरुआत किया जा चुका है। इस ऐप के तहत कई सरकारी काम को काफी आसान से करने की सुविधा मिल रही है। ईपीएफओ के तहत क्लेम और पासबुक जांचने की बात करें तो अन्य जरूरत के चीजों को लेकर उमंग एप का इस्तेमाल कर फायदा मिल जाता है।

बता दें कि ईपीएफओ के तहत उन लोगों के पीएफ का पैसा को जमा करना होता है, जो किसी प्राइवेट कंपनी में कार्य कर रहे हैं। कर्मचारियों के के वेतन से 12 फीसदी और नियोक्ता की ओर से 12 फीसदी पीएफ का पैसा भी कम हो जाता है और सरकार इसपर ब्याज दिया जा रहा है।



Source link