Kendriya Vidyalaya की कितनी होती है फीस, जानकर हो जाएंगे हैरान


प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi

Image Source : FILE
प्रतीकात्मक फोटो

Kendriya Vidyalaya Admission: रिपोर्टस के अनुसार ज्यादातर पेरेंट्स अपने बच्चों का एडमिशन केंद्रीय विद्यालय में कराने की इच्छा रखते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर केंद्रयी विद्यालय में एडमिशन कराने के लिए अभिभावकों में इतनी उत्सुकता क्यों होती है। ये तो सभी जानते हैं कि केंद्रीय विद्यालय में पढ़ाई बेहतरी लेवल की होती है। फिर चाहे वहां के एटमोसफियर की बात करें या फिर फैक्ल्टी की, सब सुपर-डुपर ही होता है। लेकिन इसके अलावा एक रीजन फीस का भी होता है। जी हां, केंद्रीय विद्यालय में कितनी फीस लगती है इस बात से बहुत कम लोग परिचित हैं। क्या आप जानते हैं कि केन्द्रीय विद्यालय में किस क्लास के लिए कितनी फीस लगती है। आज हम आपको बताएंगे कि KV में कौन सी क्लास के लिए कितनी फीस लगती है। 

ये है फीस स्ट्रक्चर-

  • एडमिशन फीस- 25.00
  • रि एडमिशन फीस- 100.00

ट्यूशन फीस( पर मंथ) 

  • ट्यूशन फीस फॉर क्लास 9 एंड क्लास 10(Boy)- 200.00
  • ट्यूशन फीस फॉर क्लास 11 एंड क्लास 12{Commerce & Humanities (Boy)}- 300.00

कंप्यूटर फंड 

  • Class III on wards- 100.00
  • Computer Science Fee.(for elective subjects in class XI & XII)- 150.00
  • विद्यालय विकास निधि(क्लस 1 से 12)- 500.00

ऊपर दी गई जानकारी को आधिकारिक वेबसाईट(kvsangathan.nic.in) से लिया गया है। 

इस डायरेक्ट लिंक से देखें फीस डिटेल  

ये भी पढ़ें- आपने सोचा है कभी कि रेलवे ट्रैक पर क्यों पड़े होते हैं पत्थर? जानें इसकी वजह


ड्राइविंग लाइसेंस के टेस्ट में कैसे पूछे जाते हैं सवाल?

 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन





Source link