आ गई Yezdi की धाकड़ Adventure बाइक, पावरफुल इंजन और धांसू फीचर्स के साथ करेगी Royal Enfield का पत्ता साफ – Times Bull


नई दिल्ली: Yezdi Roadster Adventures Bike: आज के समय युवा स्पोर्ट्स और एडवेंचर बाइक कोकाफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। वैसे इन दोनों सेगमेंट में बाइक की अच्छी खासी रेंज उपलब्ध हो चुकी है। वहीं कंपनी नई और अपडेटेड बाइक भी लॉन्च करती रहती हैं। ऐसे जावा बाइक की पैरेंट कंपनी और महिंद्रा एंड महिंद्रा की स्वामित्व वाली क्लासिक लीजेंड्स ने हाल ही में Yezdi बाइक को दोबारा लॉन्च किया है। Yezdi ने तीन अलग-अलग मॉडल के साथ एंट्री ली है, जिनमें रोडस्टर, स्क्रैम्बलर और एडवेंचर मॉडल शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें- अपने पत्नी Amrapali संग कमरा बंद करके चोरी – छिपे रोमांस रोमांस करते दिखें Nirahua, यूट्यूब पर मचा हड़कंप

वैसे अब अगर इन सबमें Yezdi Roadster की बात करें तो यह बाइक ऑफ रोअडिंग के लिए बेहतर ऑप्शन हैं। इसमें 3 राइडिंग मोड्स दिए जा रहा हैं। इस बाइक कैसे भी मौसम में आसानी से चला सकते हैं। आइए Yezdi Roadster के इंजन, फीचर्स और कीमत के बारे जानते हैं।

Yezdi Roadster का इंजन

कंपनी ने Yezdi Roadster बाइक में 334 cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है। यह इंजन 7,300 आरपीएम पर 29.7 ps और 6,500 आरपीएम पर 29 Nm की पावर जनरेट करता है। यह इंजन Jawa Perak से लिया गया है। इंजन के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन जुड़ा है। कंपनी का कहना है कि Roadster की खसियत के साथ वापस आ गए।

Yezdi Roadster के फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसमें बाइक राइड करते समय सारी जानकारी दिखेगी। वहीं डार्क वेरिएंट में ब्लैक्ड-आउट थीम, शॉर्ट फ्लाईस्क्रीन और बार-एंड मिरर दिए हैं। क्रोम वेरिएंट में इंजन और एग्जॉस्ट, लम्बे विंडस्क्रीन और पारंपरिक मिरर पर मैटेलिक फिनिश मिलता है।

ब्रेकिंग सिस्टम के लिए इसके फ्रंट में 320mm डिस्क ब्रेक और रियर में 240mm डिस्कब्रेक दिया है। साथ में डुअल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जोड़ा गया है।

Yezdi Roadster की कीमत

कीमत की बात करें तो Roadster की कीमत 2.01 लाख रुपये से लेकर 2.09 लाख रुपये (एक्सशोरूम) तक जाती है। कंपनी ने इस बार Yezdi Roadster को दो नए कलर के साथ पेश किया है, जिसमें ग्लेशियर व्हाइट और इनफर्नो रेड शामिल हैं। इसके आलावा रोडस्टर स्मोक ग्रे, सिन सिल्वर, हंटर ग्रीन, गैलेंट ग्रे और स्टील ब्लू कलर ऑप्शन में भी उपलब्ध है।

इसे भी पढ़ें- मार्केट में कलर चेंज करने वाला Vivo का स्मार्टफोन, 7000 रूपये के डिस्काउंट में बिक रहा

कहा जा रहा है कि यह बाजार में जावा 42.1, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, रॉयल एनफील्ड हंटर 350 और होंडा सीबी एच’नेस सीबी 350 जैसी दमदार बाइक से टक्कर लेगी।



Source link