WPL Auction 2023
WPL Auction: मुंबई में इस वक्त महिला प्रीमियर लीग में खिलाड़ियों की नीलामी चल रही है। पहले सेट के बाद स्मृति मंधाना सबसे महंगी खिलाड़ी रहीं। वहीं दूसरे सेट में भी खिलाड़ियों पर जमकर पैसा उड़ा। पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले में एक दिन पहले कमाल की पारी खेलने वाले जेमिमा रोड्रिग्स पर सभी की नजरें थीं। जेमिमा को करोड़ों रुपये में दिल्ली की टीम ने खरीदा।
जेमिमा पर लगी कितने की बोली?
पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारी के बाद क्रिकेट फैंस जेमिमा रोड्रिग्स के ऊपर ऑक्शन में सभी की नजरें थीं। जेमिमा को दिल्ली की टीम ने 2.2 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया। जेमिमा ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप के हाईवोल्टेज मुकाबले में नाबाद 53 रनों की पारी खेली। उसके बाद से ही जेमिमा की तुलना लगातार बड़े खिलाड़ियों से की जा रही है।
Latest Cricket News