दुनिया का सबसे बड़ा ‘अनहद आनंद’ ऑडिटोरियम 30 करोड़ रुपए में हुआ तैयार, खूबियां जानकर रह जाएंगे हैरान


रिपोर्ट- अंकुश मोरे

बुरहानपुर. महज 30 करोड़ खर्च कर और सभी सुविधाओं से सुसज्जित दुनिया का पहला सबसे बड़ा ऑडिटोरियम बनाने का दावा किया जा रहा है. जिसमें 3 हजार सीटर की क्षमता है और सबसे नीचे 45 हजार वर्ग फीट का तालाब बनाया गया है. आपको बता दें कि बुरहानपुर जिले के मोहम्मद पुरा स्थित माइक्रो विजन एकेडमी में 45 हजार वर्ग फीट में ‘अनहद आनंद’ ऑडिटोरियम बनकर तैयार हो चुका है. जिसमें एक साथ ही 3 हजार लोग बैठ सकते हैं. इसे 19 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों ने मिलकर साकार किया है.

इस ऑडिटोरियम में विश्व की नामी कंपनियों के लाइट साउंड के साथ विश्व स्तरीय रिकॉर्डिंग स्टूडियो भी बनाया गया है. जिसकी खासियत यह है कि यह तीसरे माले तक बना हुआ है और इसके नीचे 45 हजार वर्ग फीट और 30 फीट गहरा तालाब है. जिसमें वाटर हार्वेस्टिंग के माध्यम से बारिश का पानी सहेजा जाएगा. साथ ही तालाब के ऊपर 25 क्लासरूम बनाए गए हैं. इतना ही नहीं ऊपर 350 बच्चों के लिए हॉस्टल और सबसे ऊपर ऑडिटोरियम है. इसमें 600 टन का एसी भी लगाए गए हैं.

यह ऑडिटोरियम पूरी तरह साउंडप्रूफ है जिसमें कुर्सियां भी ऐसी है, जिन पर बैठकर बच्चे परीक्षा भी दे सकते हैं. इसमें टेबल और सामने की कुर्सी से लाइट की व्यवस्था भी की गई है. यहां 55 फीट चौड़ी स्थाई स्क्रीन भी लगाई गई है, जिसमें फिल्म भी देखी जा सकती है.

27 से 28 सौ सिटिंग कैपेसिटी का हॉल
एकेडमी के संचालक आनंद प्रकाश चौकसे ने बताया कि अनहद ऑडिटोरियम के नाम से 27 से 28 सौ सिटिंग कैपेसिटी का हॉल बनाया गया है. जो दुनिया में किसी भी स्कूल यूनिवर्सिटी में नहीं है और यह जो हाल है पूरी तरह एयर कंडीशन है. ऑडिटोरियम का उद्देश्य आर्थिक लाभ नहीं है. बल्कि एकेडमी के बच्चों की कलात्मक अभिव्यक्ति का विकास कर उनका आत्मविश्वास बढ़ाना है.ऑडिटोरियम के मंच पर अपनी प्रतिभाएं निखार सकेंगे और कोई भी सामाजिक सरोकार और अच्छे कार्य के लिए उपयोग में लिया जा सकता है.

https://g.co/kgs/PVFBUR

Tags: Mp news



Source link