इन हेल्दी फूड से आप और आपका दिल दोनों जवान रहेंगे, यकीन न हो तो आजमाकर देखिए


Health News: आधुनिक समय में गलत खानपान और लाइफस्टाइल की वजह से लोग काफी ज्यादा बीमार पड़ रहे हैं. भारत में लगातार तरह-तरह बीमारियों के मरीजों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ रही है. खासतौर पर दिल के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. अगर आप भी अपने दिल को स्वस्थ रखना चाहते हैं तो अपने आहार पर ध्यान दें. हमेशा आहार में ऐसी चीजों को शामिल करें, जिससे दिल को स्वस्थ रखा जा सकता है. दिल को स्वस्थ रखने के लिए ओमेगा-3 फैटी एसिड की कमी न होने दें. अगर शरीर में ओमेगा-3 फैटी एसिड की कमी होगी तो दिल की समस्या बढ़ सकती है. ओमेगा -3 फैटी एसिड की कमी को पूरा करने के लिए आप नैचुरल आहार को अपने डाइट में शामिल कर सकते है. आइए जानते हैं इन आहार के बारे में-

ओमेगा-3 फैटी एसिड के प्राकृतिक सोर्स

सोयाबीन का करें सेवन 

शरीर में ओमेगा-3 फैटी एसिड की कमी को पूरा करने के लिए सोयाबीन को अपने आहार में शामिल करें. सोयाबीन ओमेगा-3 और ओमेगा-6 फैटी एसिड का अच्छा स्त्रोत होता है. नियमित रूप से सोयाबीन खाने से आपके शरीर को फोलेट, मैग्नीशियम और पोटैशियम और फाइबर जैसे आवश्यक पोषक तत्वों की कमी दूर होगी. 

अखरोट है हेल्दी

अखरोट ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर होता है. इसके अलावा इसमें कॉपर, विटामिन ई और मैग्नीशियम की भी अच्छी मात्रा होती है. हालांकि, ध्यान रखें कि अखरोट की तासीर गर्म ऐसे में इसका सेवन सीमित मात्रा में करें.  

अलसी का बीज 

ओमेगा- 3 फैटी एसिड की कमी को दूर करने के लिए अलसी का बीज काफी अच्छा स्त्रोत है. यह दिल को स्वस्थ रखने में आपकी मदद कर सकता है. इसके अलावा अलसी में मैग्नीशियम और विटामिन सी जैसे जरूरी पोषक तत्व भी प्राप्त होते हैं.

मछली है अच्छा स्त्रोत

मांसहारी लोगों के लिए मछली ओमेगा-3 फैटी एसिड का काफी बेहतर सोर्स हो सकता है. इसके लिए आप सैल्मन फिश खा सकते हैं. इसमें मैग्नीशियम, पोटैशियम, प्रोटीन और विटामिन बी5 जैसे तत्व भरपूर रूप से प्राप्त होते हैं, जो आपके दिल को स्वस्थ रखने में प्रभावी है. 

ये भी पढ़ें: 

Weight Loss: एक्सरसाइज के साथ इन 4 बातों को अपनाएं, बहुत जल्दी कम होने लगेगा वजन

Weight Loss Diet: ज्वार की रोटी खाकर घटाएं वजन, 1 महीने में 2-3 किलो वजन हो जाएगा कम

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link