Hyundai Casper के आने से दो कारों का होगा बुरा हाल, पढ़ें पूरी डिटेल – Times Bull


Hyundai Casper SUV: देश के एसयूवी सेगमेंट में टाटा मोटर्स (Tata Motors) से लेकर महिंद्रा (Mahindra) तक कि कई एसयूवी मौजूद हैं। इनकी बिक्री को देखते हुए अब हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) भी अपनी एक नई एसयूवी हुंडई कैस्पर (Hyundai Casper) को देश के मार्केट में पेश करने की तैयारी कर रही है। भारतीय बाजार में लांच होने के बाद यह टाटा पंच (Tata Punch) को कड़ी टक्कर देगी। इसमें कंपनी दमदार इंजन देने वाली है जो ज्यादा माइलेज देने में सक्षम होगी। इसमें आधुनिक फीचर्स भी आपको देखने को मिल जाएंगे।

यह भी पढ़ें:-आ गई Yezdi की धाकड़ Adventure बाइक, पावरफुल इंजन और धांसू फीचर्स के साथ करेगी Royal Enfield का पत्ता साफ

Hyundai Casper के फीचर्स की डिटेल्स

हुंडई कैस्पर (Hyundai Casper) एसयूवी को कंपनी कई एडवांस फीचर्स के साथ बाजार में उतारेगी। इसके फीचर्स की बात करें तो कंपनी इसमें डिजिटली इंस्ट्रमेंट क्लस्टर के साथ 8 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दे सकती है। इसमें आपको नेविगेशन के साथ ही ब्लू लिंक टेक्नोलॉजी भी देखने को मिल जाएगा। इसके साथ ही इसमें कंपनी ऑटोमेटिक क्लाइमे कंट्रोल, सनरूफ, मूड लाइटिंग, वेंटिलेटेड ड्राइवर सीट और 301 लीटर का बूट स्पेस भी उपलब्ध करा सकती है।

यह भी पढ़ें:-लग्जरी लुक के साथ आई Maruti Suzuki Ignis, Baleno की कर दी छुट्टी, मिलते हैं दमदार फीचर्स, इंजन और बेहतर माइलेज

Hyundai Casper के इंजन की डिटेल्स

कंपनी अपनी इस नई एसयूवी में 1.1 लीटर का एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन ऑफर कर सकती है। जिसकी क्षमता 70 पीएस तक की अधिकतम पावर जनरेट करने की है। वहीं इसमें आपको 1.2 लीटर का नेचरली एसपी डेटेड पेट्रोल इंजन का विकल्प भी मिल सकता है। जो 82bhp की पावर जनरेट करने में सक्षम है। इसके साथ आपको 5 स्पीड मैनुअल के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी कंपनी उपलब्ध करा सकती है।

कंपनी अपनी इस नई एसयूवी को आकर्षक लुक में डिज़ाइन करने वाली है। इसमें कंपनी सिंगल स्लेट ग्रिल, राउंड शेप हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, अग्रेसिव बंपर सिल्वर फर्निशिंग स्पीड प्लेट और एयर डैम जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इससे इस कार का लुक बहुत ही आकर्षक लगने लगता है।



Source link