मार्केट में गर्मी बढ़ाने आ गई 21% ज्यादा माइलेज के साथ ये Maruti कार,टाटा महिंद्रा के उड़ गए होश! – Times Bull


नई दिल्ली: Maruti Suzuki Dzire Tour-S Sedan: देश में कार मार्केट तेजी से बढ़ता जा रहा है। यहां पर एक से बढ़कर एक कंपनी अपनी गाड़ियों को पेश और लांच करती जा रहे हैं। सबसे ज्यादा कार सेल करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी भी हर 6 महीने में एक नई कार को लांच करती रहती है। कंपनी ने एक जबरदस्त लुक डिजाइन फीचर से लैस सेडान कार को लांच कर दिया है। जिसके बारे में जानकर आप भी चौक जाएगें। जी हां कंपनी ने इस गाड़ी में कई धमाकेदार खूबियां दी है, जिससे ये कार देखते ही बनती है।

ये भी पढ़ें- Samsung ला रहा पानी में दौड़ने वाला 5G फोन, तगड़ी बैटरी देख ग्राहकों की बढ़ी धड़कने

सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने घरेलू फ्लीट मार्केट में नई Dzire Tour S सेडान कार को ग्राहकों के लिए लॉन्च किया है। ये सेडान कार आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से लैस है, जो पेट्रोल इंजन के साथ कंपनी फिटेड सीएनजी किट के साथ में लॉन्च की गई है।

आ गई दिलों पर राज करने Maruti Suzuki Dzire Tour-S 

दरअसल आप को बता दें कि  Dzire Tour-S  काफी हद तक डिजाइन के मामले में मौजूदा डिजायर सेडान कार के ही समान है, हालांकि ऐसे बड़े कुछ प्रमुख अंतर जरूर देखने को मिलते हैं, जैसे कि स्टील के पहिये, ब्लैक डोर हैंडल, मिरर कैप और टेलगेट पर ‘Tour S’ बैजिंग आदि, वही इसमें एक्सटीरियर में अन्य सबकुछ मारुति डिजायर जैसा ही है।

Maruti Suzuki Dzire Tour-S कलर ऑप्शन

कंपनी ने Maruti Suzuki Dzire Tour-S को कई कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है, जिसमें आर्कटिक व्हाइट, मिडनाइट ब्लैक और सिल्की सिल्वर में उपलब्ध है।

Maruti Suzuki Dzire Tour-S  पावर, परफॉर्मेंस और माइलेज

आप को बता दें कि कंपनी ने इसमें काफी दमदार इंजन दिया है, जिसमें  नई Tour S पिछले मॉडल के तुलना में सीएनजी मोड में 21 प्रतिशत माइलेज बढ़ गया है। 1.2-लीटर की क्षमता का K-सीरीज इंजन लगाया गया है, जो कि पेट्रोल मोड में 90hp की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

वही सीएनजी मोड में ये इंजन 77hp की पावर और 98.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। पेट्रोल मोड में ये कार 23.15 किलोमीटर प्रतिलीटर और सीएनजी मोड में 32.12 किलोमीटर प्रतिकिलोग्राम तक का माइलेज है।

Maruti Suzuki Dzire Tour-S फीचर्स

फीचर्स के मामले में इसमें एलईडी टेल लाइट्स, अलावा मैनुलअ एयर कंडिशन, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, डुअल एयरबैग, और बच्चों के लिए ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर्स दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें- Hina Khan ने सेक्सी बिकनी पहन पानी में लगा दी आग, देंखे सबसे हॉट तस्वीरें

Maruti Suzuki Dzire Tour-S  कीमत

Maruti Suzuki Dzire Tour-S  की शुरुआती कीमत 6.51 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट की कीत 7.36 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है।



Source link