ऐप पर पढ़ें
‘पठान’ ने वर्ल्डवाइड 500 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। 5 दिन में ‘पठान’ ने जो इतिहास रचा है उसके बाद फिल्म के एक्टर्स शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम और डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद मीडिया से मिले। इस दौरान दीपिका इमोशन भी हो गईं। उन्होंने कहा कि आज वो यहां पर हैं उसकी एक बड़ी वजह शाहरुख हैं। स्टेज पर सबसे पहले शाहरुख ने माइक संभाला। उन्होंने कहा, ‘हम लोग किसी मकसद से यहां आए हैं ऐसा नहीं है। फिल्म खत्म करने के बाद इसी में लगे रहे। इस वजह से किसी से मिल नहीं सके। दर्शकों और मीडिया ने जिस तरह से सपोर्ट किया है उसके लिए शुक्रिया।‘
डायरेक्टर की खिंचाई की
शाहरुख जो अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए जाने जाते हैं सबसे पहले वह डायरेक्टर सिद्धार्थ का मजाक उड़ाने लगे। उन्होंने कहा, ‘आज सिद्धार्थ सारे जवाब तैयार करके आए हैं। सबसे बड़ी बात शेव करके आएं और नहा कर भी आए हैं। बेचारे पठान में इतने व्यस्त थे नहाने, खाने का कुछ ध्यान नहीं था।‘ आगे शाहरुख ने जॉन के बारे में कहा, ‘जॉन जो बहुत बात करता है वो और भी बात करेगा आज।
‘किस करने का बहाना चाहिए‘
किंग खान दीपिका के बारे में कहते हैं, ‘दीपिका और मेरा तो आपको मालूम ही है। हमें तो बस बहाना चाहिए किस करने का, प्यार करने का, गले लगने का, तो हम वो करते रहेंगे। आप जो सवाल पूछेंगे मैं उसके हाथ को किस कर दूंगा वही हमारा जवाब होगा।‘
रेस्टोरेंट खोलने के बारे में सोचने लगे
‘जीरो‘ के फ्लॉप होने पर शाहरुख ने कहा, ‘एक अच्छी बात थी कि मैंने अपने बच्चों और परिवार के साथ वक्त बिताया। दूसरी अच्छी बात ये हुई कि मेरी आखिरी फिल्म चली नहीं थी तो लोग कहने लगे कि मेरी फिल्म चलेगी नहीं तो मैं दूसरे करियर के बारे में सोचने लगा। मैंने खाना पकाना सीखना शुरू कर दिया। मैं एक रेस्टोरेंट खोलूंगा और उसका नाम रखूंगा रेड चिलीज फूड इटरी। मैंने इटालियन खाना बनाना सीख लिया तो वो अच्छा हो गया।‘