कुत्‍ता भौंका तो ट्रेन से जबरन उतार दी गईं महिलाएं, जानिए भारत में क्‍या नियम


भारत में वैसे तो कुत्‍ते को साथ लेकर चलने के लिए खास नियम बनाए गए हैं. ट्रेन में सफर करना हो तो यह नियम और भी सख्‍त हैं पर अमेर‍िका में लोगों को ज्‍यादा आजादी है. वहां लोग आसानी से अपने साथ पालतू जानवरों को लेकर सफर कर सकते हैं. क्रिसमस (Christmas) की छुट्टियों के दौरान शिकागो (Chicago) में दो महिलाएं अपने पालतू पोमेरेनियन को लेकर सफर कर रही थीं. कुछ दूर चलने के बाद वह भौंकने लगा. इससे सफर कर रहे अन्‍य यात्रियों को दिक्‍कत होने लगी. उन्‍होंने ट्रेन अटेंडेंट से शिकायत की और दोनों मह‍िलाओं को जबरन अगले स्‍टेशन पर उतार दिया गया. ब्रेंट बेल ने जो खुद एक डॉग ट्रेनर हैं उन्‍होंने यह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्‍ट किया.

ताक‍ि अन्‍याय के खिलाफ सबूत रहे
बेल ने बताया क‍ि उन्‍हें उम्‍मीद नहीं थी क‍ि महिलाओं के साथ ऐसा व्‍यवहार किया जाएगा. उन महिलाओं को कार किराये पर लेनी पड़ी और भयानक बर्फीले तूफान से होकर जाना पड़ा. उन्‍होंने बताया क‍ि डॉगी ने थोड़ी सी गंदगी की थी लेकिन बार बार आवाज कर रहा था. इससे यात्री असहज हो गए थे. पर महिलाओं ने भी बहुत कोश‍िश की. उसे गोद में लेकर बैठी हुई थीं ताक‍ि किसी को दिक्‍कत न होने पाए. बार बार उसे शांत करने की कोशिश कर रही थीं. उनके साथ ऐसा अन्‍याय नहीं करना चाहिए था. मैनें इस घटना को इसलिए रिकॉर्ड क‍िया ताक‍ि अन्‍याय के ख‍िलाफ एक सबूत रहे.

कंपनी ने महिलाओं से माफी मांगी
हालांक‍ि बाद में, ट्रेन संचालन कंपनी ने दोनों मह‍िलाओं से इसके लिए माफी मांगी और कहा क‍ि वे अपने डॉगी के साथ फ‍िर सफर कर सकती हैं . उन्‍होंने अन्‍य यात्रियों से भी क्षमा मांगी. ट्रेन के प्रवक्‍ता ने कहा, महिलाओं को कई बार चेतावनी दी गई थी. उन्‍हें अगले स्‍टॉप के बारे में भी बताया गया था पर वे नहीं उतरीं तो जबरन उतारना पड़ा. डॉगी को कुछ देर ट्रेन से बाहर रखते तो शायद वह ठीक हो जाता. उधर दोनों महिलाओं ने एक मीडिया को बताया क‍ि उन्‍होंने गंदगी साफ कर दी थी और डॉगी को शांत भी करा द‍िया था फ‍िर भी जबरन उतारा गया. ट्रेन के कर्मियों ने उन्‍हें निशाना बनाया. महिलाएं इतनी डर गई थीं क‍ि जब वे बस में सफर कर रही थीं तो यात्रियों से खुद ही पूछा कि क्या कोई इस छोटे नन्हे कुत्ते से परेशान है?, लेकिन कोई भी आगे नहीं आया.

भारत में डॉगी को ट्रेन में ले जाने के खास नियम
देश में डॉगी को ट्रेन में ले जाने के खास न‍ियम हैं. रेलवे (Indian rail) डॉगी को लगेज की श्रेणी में मानता है और उसका वजन भी तय कर रखा है. यानी डॉगी पांच किलो का हो या फिर 50 का. वजन 30 किलोग्राम ही माना जाएगा. पर अगर आप ले जाना चाहते हैं तो इसके लिए दो तरीके हैं. पहला फर्स्‍ट एसी का दो या चार जो भी उपलब्‍ध हो, कूपा बुक करा कर ले जाएं. अगर कूपा बुक नहीं करा पा रहे तो लगेज में बुक कराना होगा. गार्ड डिब्‍बे के पास एसएलआर होता है, जहां सामान के साथ उसे ले जाया जा सकता है. लेकिन रेलवे ने इसके लिए वजह तय कर रखा है. डॉगी को 30 किलोग्राम का ही माना जाएगा और 30 फीसदी अतिरिक्‍त चार्ज देना होगा. उसके खाने पीने की जिम्‍मेदारी ले जाने वाले शख्‍स की ही होगी.

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Viral news



Source link