ऐप पर पढ़ें
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने साल 2000 में फिल्म रेफ्यूजी से अपना सिनेमाई करियर शुरू किया था। करीना ने एक ओर जहां अपने करियर में कुछ फ्लॉप फिल्में दीं, तो वहीं कई हिट फिल्मों का भी वो हिस्सा रहीं। करीना के स्टाइलिश अंदाज को भी फैन्स खूब पसंद करते हैं और उन पर खूब प्यार लुटाते हैं। करीना को एक बार एक मैग्जीन ने’सेक्स गॉडेस’कहा था, जिस पर करीना ने क्या रिएक्शन दिया था, वो आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं।
करीना को मैग्जीन ने कहा था सेक्स गॉडेस
साल 2002 में करीना कपूर खान ने फिल्मफेयर से बातचीत के दौरान कहा था, ‘मुझे अहसास हुआ है कि मैं यहां टॉप पर रहने के लिए हूं, और वहां रहने के लिए आपको सेक्सी, ग्लैमरस और अट्रेक्टिव होना होगा। जो भी टॉप पर रही हैं… रेखा, श्रीदेवी, माधुरी, करिश्मा..सभी ग्लैमरस रही हैं। रेखा को तो सेक्स गॉडेस कहा जाता है। मैं तब बहुत खुश हुई थी, जब एक मैग्जीन ने मुझे भी यही कहा था।’
सलवार कमीज पहन कर अच्छी एक्ट्रेस…
करीना ने आगे कहा था, ‘किसी भी तरह सिर्फ सलवार-कमीज पहनकर मैं ये साबित नहीं कर सकती हूं कि मैं अच्छी एक्ट्रेस हूं। कपड़ों को किरदार के हिसाब से रहना चाहिए। जैसे कभी खुशी कभी गम में पू के कपड़े डेडली थे, मैं नंबर वन एक्ट्रेस बनना चाहती हूं। तो कपड़ों पर रोक टोक क्यों?’बातचीत के दौरान करीना ने माधुरी और श्रीदेवी पर भी रिएक्ट करते हुए कहा था, ‘मेरी कोई भी दो फिल्में एक जैसी नहीं रहीं.. फिलहाल में किसी भी एक्ट्रेस से ज्यादा फीस लेने को मैं तारीफ मानती हूं। इससे पता लगता है कि फिल्म मेकर्स और ऑडियंस को मुझ पर भरोसा है। सिर्फ हिट फिल्मों का हिस्सा होने से आप हिट नहीं हो जाते हैं। माधुरी और श्रीदेवी को भी तुरंत सक्सेस नहीं मिली थी। माधुरी की शुरुआती कुछ फिल्में फ्लॉप रही थीं। ‘
करीना की अपकमिंग फिल्में…
हां श्रीदेवी ने नगिना, चांदनी और मिस्टर इंडिया… जैसी हिट फिल्में दीं, लेकिन इंडस्ट्री में कुछ वक्त रहने के बाद। रेखा ने अपने करियर में कितनी ब्लॉकबस्टर्स का हिस्सा रही हैं? और वो मूवी गॉडेस हैं।’ बात करीना के करियर की करें तो जल्दी ही वो हंसल मेहता की फिल्म में नजर आएंगी। इसके अलावा वो सुजॉय घोष की ‘द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स’ से डिजिटल डेब्यू कर रही हैं, जिस में उनके साथ विजय वर्मा और जयदीप अहलावत नजर आएंगे। वहीं करीना, तबू और कृति सेनन के साथ फिल्म क्रू में भी नजर आएंगी।