जमीयत चीफ अरशद मदनी के ‘ओम और अल्लाह एक’ वाले बयान पर क्या है जनता की राय?


Arshad Madni - India TV Hindi

Image Source : FILE
जमीयत चीफ मौलाना अरशद मदनी

नई दिल्ली: जमीयत चीफ मौलाना अरशद मदनी के अल्लाह और ऊं एक वाले बयान को लेकर देशभर में चर्चाएं हैं। सोमवार को भी जब अरशद ने इंडिया टीवी से खास बातचीत की तो यही कहा कि ऊं और अल्लाह हर जगह व्याप्त हैं। अरशद के बयानों को लेकर इंडिया टीवी ने एक पोल करवाया था, जिसमें सवाल ये था कि जमीयत चीफ अरशद मदनी ने कहा- ‘ओम और अल्लाह एक’, आपका क्या विचार? इस पोल पर 73 फीसदी लोगों ने असहमति जताई। यानी 73 फीसदी लोग इस बात से असहमत हैं कि अल्लाह और ओम एक है।

वहीं इस सवाल पर 19.3 फीसदी लोगों ने सहमति जताई है, यानी इनका मानना है कि अल्लाह और ऊं एक है। इसके अलावा 7.7 फीसदी लोगों ने ‘कह नहीं सकते’ के विकल्प को वोट किया। यानी इन लोगों को ये नहीं पता कि अल्लाह और ऊं एक हैं या नहीं। 

India Tv Poll

Image Source : INDIA TV

इंडिया टीवी का पोल

अरशद मदनी ने क्या कहा था?

रामलीला मैदान में जमीयत उलेमा-ए-हिंद का तीन दिवसीय महाधिवेशन का अंतिम दिन रविवार को था। इस धार्मिक सद्भावना को लेकर आयोजित सम्मेलन में हिंदू व अन्य गैर-मुस्लिम धर्मगुरु मंच पर मौजूद थे। इसी दौरान जमीयत के अरशद गुट के प्रमुख मौलाना अरशद मदनी ने ‘अल्लाह’ और ‘ओम’ को एक कह दिया। इसके बाद हंगामा हो गया।

ये भी पढ़ें- 

पाकिस्तान में हिंदू लड़की ने किया कमाल, देश की पहली ऐसी महिला बनीं जिसने पास की ये कठिन परीक्षा, यहां जानें सब कुछ

HAL ने HLFT-42 विमान के पिछले हिस्से से भगवान हनुमान की तस्वीर हटाई, जानें पूरा मामला

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन





Source link