Weight Loss Tips: वजन कम करने में कारगर है कॉफी, एक्सपर्ट ने गिनाएं कई फायदे


Coffee Reduce Weight: ज्यादातर लोगों के दिन की शुरुआत सबसे पसंदीदा ड्रिंक कॉफी से होती है. खुद को तरोताजा और एक्टिव रखने के लिए लोग कॉफी पीना पसंद करते हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो इस डर से इसका सेवन नहीं करते कि ये स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाएगा. हालांकि डाइटिशियन मैक सिंह ने लोगों के इस डर को खारिज किया है और कॉफी के हेल्थ से जुड़े कई फायदों के बारे में भी बताया है. अगर हम आपसे कहें कि कॉफी सबसे अच्छा प्री-वर्कआउट ड्रिंक होने के साथ-साथ सबसे सस्ता फैट बर्नर प्रोडक्ट भी है तो क्या आप मानेंगे? जाहिर है आपके लिए इस बात पर भरोसा करना थोड़ा मुश्किल होगा.

दरअसल, मैक सिंह ने हाल ही में अपने इंस्ट्राग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की और कॉफी से जुड़े फायदों के बारे में बताया, जिनके बारे में आप शायद कम जानते होंगे. उन्होंने कहा कि फैट को बर्न करने के लिए महंगी पिल्स लेने के बजाय सिर्फ एक सिप कॉफी का इस्तेमाल करना ही यूज़फुल साबित होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि मार्केट्स में मिलने वाले ज्यादातर फैट बर्नर में कैफीन पाया जाता है, जो इसके लिए एक मेन कपाउंड है. कैफीन कॉफी में भी पाया जाता है. मैक बताते हैं कि कैफीन एक प्राकृतिक पदार्थ है, जो फैट को बर्न करने में मदद करता है और आपके मेटाबोलिक रेट को 3-11 प्रतिशत तक बढ़ा देता है. आइए जानते हैं कि क्या यह सच है?

वजन घटाने में मददगार कॉफी

माहीम के एस एल रहेजा हॉस्पिटल की डॉ. राजेश्वरी वी शेट्टी ने कहा कि कॉफी जीरो ग्राम फैट, चीनी और कार्बोहाइड्रेट के साथ कम कैलोरी वाला हॉट ड्रिंक है. यह हमारे मेटाबॉलिज्म को प्रभावित करके वजन को घटाने में मदद करता है. उन्होंने कहा कि कॉफी को पीने से भूख कम लगती है. इसमें कैलोरी की मात्रा भी कम होती है. इसमें मौजूद कैफीन रेस्टिंग मेटाबोलिक रेट को बढ़ाने का काम करती है, जिसकी वजह से वजन कम होता है. राजेश्वरी ने आगे जोर देकर कहा कि एक्सरसाइज करने से एक घंटे पहले कॉफी का सेवन आपके वर्कआउट में तेजी लाने का काम कर सकता है. ये डोपामाइन स्राव को भी प्रभावित करता है, जिससे ज्यादा कैलोरी बर्न होती है.

news reels

मस्तिष्क के कार्यों में लाता है सुधार

मैक सिंह ने कहा कि कॉफी सिर्फ वजन कम करने का काम ही नहीं करती, बल्कि मस्तिष्क के कार्यों में सुधार लाने में भी मदद करती है. सिंह ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि कॉफी में विटामिन B2, B5, B3 जैसे जरूरी पोषक तत्व और मैंगनीज और पोटेशियम जैसे खनिज होते हैं. ये पार्किंसंस रोग, टाइप 2 डायबिटीज़ और लिवर कैंसर सहित लिवर से जुड़ी बीमारियों से आपकी सुरक्षा करने में भी मदद कर सकता है. हालांकि कॉफी का सेवन करने वाले लोगों को यह बात ध्यान रखनी चाहिए कि कॉफी में चीनी, क्रीम या बाकी नुकसानदेह चीजों को कम मात्रा में मिलाएं. इसका ज्यादा सेवन आपके स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक साबिक हो सकता है.

ये भी पढ़ें: Parenting Tips: कहीं आपकी इन गलतियों को वजह से आपका बच्चा बिगड़ैल तो नहीं बन रहा, जानें उन्हें सुधारने का तरीका

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link