नई दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में इन दिनों बादलों ने डेरा डाल रखा है, जिससे कहीं बारिश तो कहीं तापमान में गिरावट होने से सर्दी का स्तर बढ़ गया है। सुबह ही ही पश्चिमी यूपी और हरियाणा के कई हिस्सों में बारिश देखने को मिल रही है। उत्तराखंड में भी बारिश ने तापमान के स्तर में बड़ी गिरावट कर दी है।
इसके अलावा हिमायलन हिस्सों में तो बारिश के साथ बर्फबारी ने ही जीना अस्त व्यस्त कर दिया है। मध्य प्रदेश और राजस्थान के कई जिलों में बारिश ने किसानों की फसल को चौपट कर दिया है, जिससे लोग माथा पकड़ कर बैठ गए हैं। दक्षिणी भारत के तमाम हिस्सों में गरज के साथ तेज बारिश होने से तापमान के स्तर में कमी देखी गई। इस बीच भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के कई राज्यों में गरज के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।
इन इलाकों में गरज के साथ होगी तेज बारिश
आईएमडी के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है, जिससे सर्दी का असर बढ़ गया है। लोगों ने दुबारा से जर्सी स्वेटर पहनने शुरू कर दिए हैं। आईएमडी ने अगले कुछ घंटे में गरज के साथ तेज बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।
अब आगामी 12 घंटे में ही घंटों में करनाल, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, खतौली, हस्तीनापुर, मेरठ, संभल, मुरादाबाद, अमरोहा, बागपत में बिजी की चमक और बादलों की गरज के साथ तेज बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।
इन हिस्सों में भी आफत बनेगी भारी बारिश
आईएमडी के कई हिस्सों में अगले 12 घंटे में बारिश आफत बनेगी। राजधानी लखनऊ में देहरादून में आज न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री दर्ज किये जाने की संभावना है। इसके साथ ही यहां गरज के साथ बारिश देखने का प्रकोप देखने को मिल सकता है।
साथ ही बद्रीनाथ की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान -12.3 और अधिकतम तापमान -9.8 दर्ज किया जाने की संभावना है। यहां गरज के साथ बारिश देखने को मिल सकती है। दिल्ली से सटे हरियाणा, पंजाब, पश्चिमी हिमालय और गंगीय पश्चिम बंगाल के तमाम इलाकों में गरज के साथ हल्की बारिश की बौछारें देखने को मिलेंगी। पूर्वी राजस्थान, उत्तर और पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में भी तेज बारिश का दौर देखने को मिल सकता है।