Weather Update: घरों में हो जाएं कैद, 24 घंटे में इन राज्यों में आंधी के साथ होगी तबाही मचाने वाली बारिश – Times Bull


नई दिल्लीः पश्चिमी यूपी सहि हरियाणा और उत्तराखंड के कई इलाकों में दिनभर बारिश देखने को मिली, जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। तापमान गिरने से एक बार फिर सर्दी ने दस्तक दे दी है, लोगों ने गर्म कपड़ों का इस्तेमाल शुरू कर दिया है। देश की राजधानी दिल्ली सहित आसपास के हिस्सों में आज दिनभर बादलों ने डेरा डाले रखा और बीच-बीच में बारिश देखने को मिली।

पूर्वोत्तर राज्यों में भी गरज के साथ बारिश का दौर देखने को मिला। दक्षिण भारत के तमाम इलाकों में बेमौसम बारिश लोगों के ऊपर कहर बनकर टूटी, जिससे किसानों की फसलें भी चौपट हो गई। इस बीच भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के कई राज्यों मं बिजली की चमक और गरज के साथ बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है।

इन हिस्सों में होगी गरज के साथ तेज बारिश

आईएमडी के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जिसके चलते उत्तर भारत के तमाम हिस्सों में बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के तमाम इलाकों में गरज के साथ बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है।

दिल्ली एनसीआर में मंगलवार दोपहर तेज हवा के साथ झमाझम बारिश देखने को मिली। कुछ इलाकों में गरज और ओले गिरने के साथ बारिश का रौद्र रूप दर्ज किया गया। इससे जगह-जगह पानी भर जाने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पडा।

यहां भी आफत बनेगी तेज बारिश

आईएमडी के अनुसार, यूपी, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और उत्तर पूर्व भारत के कई जगहों पर गरज के साथ तेज बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। हरियाणा, पंजाब, पश्चिमी हिमालय और गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में बौछारें पड़ने की संभावना है।

इसके साथ ही पूर्वी राजस्थान, उत्तर और पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में गरज के साथ तेज बारिश देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही दिल्ली एनसीआर में गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल और उत्तर पूर्व भारत के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि होने की चेतावनी जारी कर दी गई है।



Source link