Weather Forecast: फिर बिगड़ेगा मौसम का मिजाज, इन हिस्सों में गरज के साथ होगी तेज बारिश – Times Bull


नई दिल्लीः अब देशभर के तापमान में बढ़ोतरी होने से धूप भी ताकतभर होती जा रही है, जिसमें बैठे हुए गर्मी का एहसास होने लगा है। देश की राजधानी दिल्ली व आसपास के इलाकों में भी तापमान में इजाफा होने से अब लोगों को सर्दी से राहत मिलती दिख रही है। दूसरी ओर उत्तर भारत के इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना जताई जा रही है।

पहाड़ी इलाकों में देर शाम बर्फबारी होने से मौसम का काफी सर्दी हो गया, जिससे तापमान माइनस में पहुच गया। दक्षिणी भारत के कुछ हिस्सों में दिन में गरज के साथ बारिश देखने को मिली है, जिससे तापमान काफी नीचे खिसक गया। पूर्वोत्तर राज्यों में भी मौसम तेजी से रंग बदलता जा रहा है। इस बीच भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के कई इलाकों में गरज के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।

इसे भी पढ़ेंः Haryanvi Dance: Sunita Baby ने भरी महफिल में ताऊ संग कर दी ऐसी हरकत, वीडियो देख हो जाएंगे रोंगटे खड़े!

इन इलाकों में होगी तेज बारिश

आईएमडी के मुताबिक, कुछ इलाकों में तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना जताई गई है। न्यूनतम और अधिकतम तापमान में हर दिन बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। हालांकि आगामी 3 दिनों तक कुछ स्थानों पर आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश के साथ बर्फबारी होने की संभावना जताई है। देश के कई इलाकों में आगामी 5 दिन तक मौसम में कोई बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।

इन हिस्सों में होगी गरज के साथ तेज बारिश

इसके बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा में 23 फरवरी तक परिवर्तनशील होने की उम्मीद जताई गई है। इस दौरान पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से आगामी तीन दिन 22 फरवरी तक राज्य में ज्यादातर इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की उम्मीद जताई है।

इस दौरान हवाओं की दिशा में भी बदलाव होने तथा हल्की से मध्यम गति से सतही हवाएं चलने की उम्मीद है। वहीं, इसके प्रभाव से दिन के तापमान में हल्की गिरावट तथा रात्रि तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है।

वहीं, बीतें 24 घंटों के दौरान, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और गुजरात इलाकों के ज्यादातर हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री से ज्यादा रहने की संभावना है। पश्चिमी हिमालय की पहाड़ियों के कई जगहों पर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश और पश्चिम मध्य प्रदेश के तमाम स्थानों पर 5 डिग्री के करीब रहने की संभावना है।

इसके साथ ही असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और आंध्र प्रदेश के उत्तरी तट पर हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। न्यूनतम तापमान भी पश्चिमी हिमालय की पहाड़ियों पर सामान्य से 5 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया है।

आईएमडी के अनुसार, आगामी 24 घंटों के लिए पश्चिमी हिमालय और अरुणाचल प्रदेश की पहाड़ियों पर हल्की बारिश के साथ बर्फबारी देखने को मिल सकती है। कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश होने की उम्मीद है। पश्चिमी हिमालय की पहाड़ियों पर साफ होना शुरू होगा।

अगले 3 से 4 दिनों तक अरुणाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी भी देखने को मिल सकती है। मेघालय, असम, नागालैंड और सिक्किम में हल्की बारिश का प्रकोप देखने को मिल सकता है। जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिनों पहले उत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश का असर देखने को मिला था।



Source link